trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12612828
Home >>जयपुर

Rajasthan Crime: पहले पिलाई शराब... फिर मांस काटने वाले छुरे से दोस्त की कर दी हत्या, जानें वजह

Behror Crime News: राजस्थान के बहरोड़ से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां एक दोस्त ने अपने ही दोस्त की मांस काटने वाले छुरे से वार कर हत्या कर दी. वजह सिर्फ उसकी नई मोटरसाइकिल थी.

Advertisement
Symbolic Image
Symbolic Image
Amit Yadav |Updated: Jan 22, 2025, 11:26 PM IST
Share

Rajasthan News: बहरोड़ सदर पुलिस ने 19 जनवरी को हुई श्रमिक की हत्या करने का खुलासा किया है. आरोपी ने पहले मृतक को शराब पिलाई और उसके बाद मांस काटने वाले छुरे से एक के बाद एक कई वार किए. आरोपी ने मृतक की नई मोटरसाइकिल छीनने की नीयत से हत्या की. हत्या का आरोपी रिंकू जांगिड़ (34) हरियाणा के रेवाड़ी जिले के गांव निमोठ का रहने वाला है.

सदर थाना अधिकारी सीमा सिनसिनवार ने बताया कि युवक ने महेंद्रगढ़ जिले के अटेली थाना क्षेत्र के गांव सलीमपुर (तुर्कियावास) का रहने वाला राजकुमार था जो घीलोठ इंडस्ट्रीज एरिया की एयर कंडीशनर (AC) बनाने वाली फैक्ट्री में श्रमिक के तौर पर काम करता था. करीब 20 दिन पहले राजकुमार नई मोटरसाइकिल बजाज कंपनी की प्लेटिना लेकर आया था.

थानाधिकारी ने बताया कि मृतक और आरोपी दोनों एक ही फैक्ट्री में काम करते हैं. जब आरोपी रिंकू जांगिड़ ने मृतक राजकुमार की नई बाइक चलाई तो उसे पसंद आई. इसके बाद उसकी बाइक को छीनने की नीयत से कई बार पहले प्रयास किया, लेकिन असफल रहा. उसके बाद उसने उसकी हत्या करने का प्लान बनाया. आरोपी अपनी मोटरसाइकिल पर लेकर राजकुमार को मिलने आया. दोनों ने बैठकर बहरोड़ सदर थाने के गांव की रतसिंहपुरा शराब पी और फिर मांस काटने वाले छुरे से एक के बाद एक तीन से चार बार किया. 

वहीं, सूचना के बाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और गंभीर हालत में हालत में बहरोड़ के पार्क अस्पताल पहुंची, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में दम तोड़ दिया. इस संबंध में मृतक के छोटे भाई सीताराम यादव ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या करने का मामला दर्ज करवाया था. पुलिस ने करीब 150 सीसीटीवी कैमरे खंगाले, मुखबिर को लगाया. उसके बाद मामले का आरोपी पटाक्षेप हो पाया. 

ये भी पढ़ें- पति-पत्नी और वो! रिश्तों का खूनी खेल, जिससे दहल गया पूरा हनुमानगढ़ 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}