trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12678478
Home >>जयपुर

सनातन का राग अलापने वाली भजनलाल सरकार खाटूश्याम जी के पैसे क्यों रोक रही है ? - टीकाराम जूली

Jaipur News : राजस्थान विधानसभा में हुए हो हंगामे के बीच वित्त विधेयक को वित्त मंत्री दिया कुमारी ने सदन के पटल पर रखा. हालांकि इस दौरान 1 घंटे में तीन बिल पारित करने के विरोध में कांग्रेस ने वॉक आउट कर दिया. मामले पर बोलते हुए नेता प्रतिपक्ष टीका राम जूली ने कहा कि....

Advertisement
Jaipur News
Jaipur News
Vishnu Sharma Jaipur|Updated: Mar 12, 2025, 01:36 PM IST
Share

Jaipur News : नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने विधानसभा में कहा कि सरकार की ये कितनी अजीब बात है, एक दलित नेता प्रतिपक्ष इनको हजम नहीं हो रहा है,  मैं तो बड़ी मुश्किल से तीन या चार जगह खड़ा होता हूं, पॉइंट टू पॉइंट सवाल करता हूं, उससे भी उनके पेट में दर्द हो रहा है.विधायक गोपाल शर्मा का सदन में सपट सवाल पूछा- सिविल लाइन में बिजली बिल 90% और रामगंज में 40 % ये कहां का न्याय है ?

जूली ने कहा कि आप चाहते ही नहीं की कोई आपसे सवाल पूछे.  पिछली बार सीपी जोशी ने नियम लागू किया. हर सवाल पर नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया खड़े होकर के सवाल पूछते थे. जब मैं दो-तीन ही सवाल करता हूं, तो उनके पास जवाब नहीं. विधायक ने सवाल पूछा कि मेरे यहां सड़कें खराब है और चीज हमारे से ठीक नहीं कर रहे. इस पर मंत्री का जवाब होना चाहिए था, कि जो नियम है उसकी पालन करवाएंगे जो भी दोषी है उसे पर कार्रवाई करेंगे.

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि ये कोई पहले मंत्री थोड़ी है, जो जांच के आदेश नहीं रहे सदन के अंदर संसदीय मंत्री तो कमाल करते हैं, वह ऐसा बोलते हैं कि मैं बिना तथ्यों की बात करूं मैं चैलेंज करता हूं. संसदीय मंत्री मेरा एक भी वाक्य बिना तथ्यों के बता दें,  मैं आपके हजार ऐसे वाक्य बता दूं मुझे बिना तथ्य के आपने रखे. मैं राजस्थान की जनता की आवाज उठाता हूं और उठाऊंगा इससे भले ही किसी के पेट में दर्द होता है तो उसका इलाज डॉक्टर से करवाए. पूरे 12 महीने में 25 दिन विधानसभा चलती है उसको भी यह लोग नहीं चाहते कि ठीक से चले.बीजेपी विधायक गोपाल शर्मा का बड़ा बयान कहा- मेरे मन में पहले से ही ... मैंने उसे पाकिस्तानी नहीं कहा

नेता प्रतिपक्ष टीका काम जूली ने कहा कि विधानसभा में सवाल होगा तो मंत्री को जवाब देना होगा. पहले हल्ला मचाते थे की जेजेएम हम घोटाला अब क्या हो गया क्यों जांच नहीं करते क्यों करवाई नहीं करते. शाहपुरा में राजीव गांधी वन का नाम बदलकर अटल वन करवा रहे  हैं, सरकार को अगर काम करना है तो नया वन बनाओ उसका नाम रखों.

Read More
{}{}