trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12672755
Home >>जयपुर

Rajasthan News: खुशखबरी! किसानों पर दिल खोलकर खर्च करेगी भजनलाल सरकार, बनेगा नया रिकॉर्ड

Rajasthan News: राजस्थान में नए वित्तीय वर्ष में किसानों के लिए नया इतिहास बनेगा. क्योंकि रिकार्डतोड किसानों को अल्पकालीन फसली ऋण मिलेगा. भजनलाल सरकार नए वित्तीय वर्ष में किसानों के लिए नया अध्याय शुरू कर रही है. आखिर किसानों के लिए ऐसा कौन-सा फैसला भजनलाल सरकार ने लिया, पढ़िए इस एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में!

Advertisement
Symbolic Image
Symbolic Image
Ashish Chauhan|Updated: Mar 07, 2025, 08:00 PM IST
Share

Rajasthan News: राजस्थान में चाहे कांग्रेस की सरकार हो या फिर बीजेपी, किसानों को साधने में कोई सरकार पीछे नहीं रहती है. राज्य में अल्पकालीन फसली ऋण का दायरा समय पर समय पर सरकारे बढ़ाती आई है. एक बार फिर से राज्य सरकार ने किसानों के लिए ऋण का दायरा बढा दिया है, ताकि ज्यादा से ज्यादा किसानों को ब्याज मुक्त फसली ऋण मिल सके. 

ऋण वितरण का दायरा बढा
राजस्थान में नए वित्तीय वर्ष से 35 लाख किसानों को 25 हजार करोड़ का ऋण बंटेगा. यह इतिहास में पहली बार होगा, जब किसानों को इतना ऋण बंटेगा. इससे पहले भी सरकारों ने ऋण वितरण का लक्ष्य बढ़ाया है, ताकि अधिक से अधिक किसानों को ऋण वितरित किया जा सके.

किस साल कितने किसानों को ऋण बंटा

साल किसानों की संख्या ऋण बंटा
2019-20 21,85,808 9000 करोड़
2020-21 26,34,355 15,000 करोड़
2021-22 28,47,703 18,000 करोड़
2022-23 29,71,582 19,000 करोड़
2023-24 31,40,457 22,000 करोड़
2024-25 30,43,000 21,000 करोड़

 

7 साल में 16 हजार करोड़ बढ़ी राशि
आंकड़ों के मुताबिक, 7 साल में ब्याज मुक्त फसली ऋण 9 हजार करोड़ से 25 हजार करोड़ तक पहुंच गया है यानी ऋण वितरण की राशि 16 हजार करोड़ तक बढ़ गई है. 7 साल में ये राशि तीन गुना से भी ज्यादा पहुंच गई है. इससे ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि सरकारें किसानों पर कितनी मेहरबान हो रही है.

ये भी पढ़ें- शिवराज सिंह चौहान ने जोधपुर की धरती को किया नमन, कहा- बहू नहीं बेटी लेकर जा रहा हूं 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}