Rajasthan News: राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ट्विटर पर सक्रियता और पूर्व वादों को लेकर पलटवार युद्ध छिड़ गया. इसी के चलते सीएम भजनलाल शर्मा ने गहलोत पर तंज कसते हुए कहा कि हमारे पूर्व मुख्यमंत्री ट्विटर पर सक्रिय रहते हैं लेकिन विधानसभा में आने के लिए उन के पास वक्त नहीं हैं. वे पूरा दिन ट्विटर पर चलते हैं और चर्चा में बने रहना चाहते हैं.
सीएम भजनलाल शर्मा बीकानेर की एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में आयोजित किसान सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. सीएम ने कहा कि केवल सोशल मीडिया पर एक्टिव होने से जनता के दुख-दर्द कम नहीं होते हैं. उन्होंने कहा कि आप (गहलोत) ट्वीट करने से पहले अपने पांच साल की सरकार के कामों को देखें.
बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने X पर सीएम भजनलाल को विपक्ष में रहते हुए एमएसपी पर बाजरा खरीदने के मांग पर किए गए प्रदर्शन के ट्वीट की याद दिलाते हुए पलटवार किया.
सीकर के लक्ष्मणगढ में गहलोत सरकार से MSP पर बाजरे खरीद और अतिवृष्टि के कारण नष्ट हुई फसल का मुआवजा एवं किसानों के विभिन्न मुद्दों को लेकर आयोजित “विशाल किसान आक्रोश सम्मेलन” में सम्मिलित हुआ व सम्मेलन में सीकर , झुंझुनू व चूरू ज़िले से पधारे किसान बंधुगणों को संबोधित किया । /1 pic.twitter.com/Ms7deb3dJQ
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) October 17, 2022
वहीं, अशोक गहलोत ने X पर पलटवार करते हुए कहा कि आज मुख्यमंत्री जी ने एक सरकारी कार्यक्रम में जनता की शिकायत बताने वाले और सरकार की कमियां उजागर करने वाले मेरे ट्वीट पर टिप्पणी की है.
मुख्यमंत्री जी, मैं आपको लगभग ढाई साल पुराना आपका यह ट्वीट याद दिलाना चाहता हूं, जिसमें आप कांग्रेस सरकार से बाजरे की MSP पर खरीद की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे.
वहीं, सीएम भजनलाल ने अपनी सरकार के कामों को गिनाते हुए कहा कि हमने हर क्षेत्र में काम किया है. बिजली के क्षेत्र में भी अच्छा काम किया. वहीं, साल 2027 तक किसान और उद्योग को भी बिजली दी जाएगी. सीएम ने कहा कि सौ यूनिट बिजली दी, हम सोलर जोड़कर डेढ़ सौ यूनिट बिजली देंगे.
यह भी पढ़ेंः
हाथ-पैर नहीं, घुटनों के बल दौड़ता है 12 साल का कृष्णा, लगता है जबरदस्त चौके-छक्के
Dungarpur News: अंतर्राज्यीय लूट गिरोह का खुलासा, 4 किलो चांदी के जेवर और बाइक जब्त