trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12699257
Home >>जयपुर

कोटपूतली-बहरोड़ जिले के लाभार्थियों से CM भजनलाल शर्मा ने VC के जरिए किया संवाद

राजस्थान स्थापना दिवस समारोह के उपलक्ष्य में आयोजित किए जा रहे कार्यक्रमों की श्रृंखला में युवा एवं रोजगार उत्सव का आयोजन किया गया. राज्य मंत्री ने नव नियुक्त युवाओं को बधाई व शुभकामनाएं दी. 

Advertisement
Jaipur News
Jaipur News
Amit Yadav |Updated: Mar 29, 2025, 08:41 PM IST
Share

Kotputli News: राजस्थान स्थापना दिवस समारोह के उपलक्ष्य में आयोजित किए जा रहे कार्यक्रमों की श्रृंखला में युवा एवं रोजगार उत्सव का आयोजन किया गया. जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन राज्य मंत्री राजस्व, उपनिवेशन एवं सैनिक कल्याण विभाग राजस्थान सरकार विजय सिंह के मुख्य आतिथ्य में पंचायत समिति कोटपूतली के सभागार कक्ष में किया गया. 

इस दौरान कोटपूतली विधायक हंसराज पटेल, बानसूर विधायक देवीसिंह शेखावत, जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल, सीएमएचओ डॉ. आशीष सिंह शेखावत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा, एसडीएम ब्रिजेश चौधरी सहित जिला स्तरीय अधिकारी व लाभार्थी मौजूद रहे. इस दौरान विभिन्न विभागों में जिले के 158 नव नियुक्त युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए. 

यह भी पढ़ेंः कौन हैं वीर तेजाजी की पत्नी? इस जगह हुई थी सती

राज्य मंत्री ने नव नियुक्त युवाओं को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने आज कोटा से 7800 युवाओं को सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र जारी कर उनके सपनों को पूरा करने का कार्य किया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा व राज्य सरकार प्रदेश में शिक्षा को मजबूत बनाने के लिए महत्वपूर्ण निर्णय ले रही है.

युवाओं के रोजगार के सपनों को समयबद्ध भर्ती परीक्षा आयोजित कर पूरा किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार विकसित राजस्थान के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए पूर्ण प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है. वहीं, संकल्प पत्र में आमजन से किए गए वादों को पूरा किया जा रहा है. 

यह भी पढ़ेंः कौन से भगवान के अवतार माने जाते हैं वीर तेजाजी?

जिला स्तरीय कार्यक्रम में राज्य मंत्री ने जिले नव नियुक्त कार्मिकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए. नियुक्ति पत्र प्राप्त कर कृष्णा यादव ने महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता, ज्योति कुमारी ने महिला सुपरवाइजर, चंदन सिंघल ने सहायक आचार्य के पद पर नियुक्त पत्र प्राप्त कर मुख्यमंत्री व राज्य सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व का ही नतीजा है कि समयबद्ध पारदर्शिता के साथ नियुक्ति संपन्न हो पाई है. 

Read More
{}{}