Bhankrota flyover traffic resumes: राजस्थान के जयपुर-किशनगढ़ हाईवे पर भांकरोटा में बन रहे फ्लाईओवर के निर्माण का काम पूरा हो चुका है. आज 25 मार्च 2025 को यह फ्लाईओवर आम जनता के लिए खोल दिया गया.
यह भी पढ़ें- राजस्थान के मौसम में बदलाव का दौर जारी, आज सक्रिय होगा नया पश्चिमी विक्षोभ
नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने फ्लाईओवर के निर्माण काम के पूरा होने की घोषणा की. भांकरोटा फ्लाईओवर पर ट्रैफिर शुरू हो गया है. अब इससे जयपुर के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी. हाईवे पर ट्रैफिक जाम की समस्या से छुटकारा मिलेगी और वाहनों चालकों सफर का आनंद मिलेगा.
भांकरोटा फ्लाईओवर पर आज सुबह 11 बजे से ट्रैफिक शुरू हुआ. जयपुर-किशनगढ़ एक्सप्रेस-वे हाईवे पर गाडियां फरार्टा भरने लगी. कोर्ट ने 1 अप्रैल से ट्रेफिक शुरू करने के NHAI को निर्देश दिए थे. इस प्रोजेक्ट के काम को पूरा करने की डैडलाइन 31 मार्च थी.
लेकिन NHAI की बेहतर मॉनिटरिंग के चलते समय से पहले फ्लाईओवर का कार्य पूर्ण हो गया. भांकरोटा फ्लाईओवर के निर्माण में हो रही देरी से नाराजगी जताई थी. भांकरोटा फ्लाईओवर शुरू होते ही रोज लगने वाले जाम से निजात मिलेगी. जयपुर-किशनगढ़ हाईवे पर 10 ब्लैक स्पॉट्स चिन्हित किए गए थे. जिनमें से 9 पर यातायात शुरू हो चुका है.
हीरापुरा, नरसिंहपुरा, दहमीकलां, महला, गाडोता, मोखमपुरा, सावरदा, पाडासोली, बांदर सिंदरी फ्लाईओवर पर ट्रैफिक शुरू हो चुका है. सभी ब्लैक स्पॉट्स पर फ्लाईओवर बनाकर तैयार किए गए. जिनमें से जयपुर-किशनगढ़ हाईवे के बीच 10 में से 9 पर यातायात शुरू हो चुका है. भांकरोटा फ्लाईओवर शुरू होने से अब अजमेर रोड पर जाम से निजात मिलेगी.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!