trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12051196
Home >>जयपुर

कांग्रेस की तर्ज पर भाजपा सरकार भी लाएगी कृषि बजट, किरोड़ी लाल मीणा ने शुरू की तैयारी

 राज्य सरकार के कृषि एवं उद्यानिकी मंत्री किरोड़ीलाल मीना ने आज पंत कृषि भवन में विभागीय अधिकारियों के साथ पहली समीक्षा बैठक ली. बैठक में कृषि विभाग, उद्यानिकी विभाग के अलावा आपदा प्रबंधन से जुड़े अधिकारी भी मौजूद रहे.

Advertisement
कांग्रेस की तर्ज पर भाजपा सरकार भी लाएगी कृषि बजट, किरोड़ी लाल मीणा ने शुरू की तैयारी
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Jan 09, 2024, 02:43 PM IST
Share

Krishi Budget Rajasthan Kirodi lal Meena: राज्य सरकार के कृषि एवं उद्यानिकी मंत्री किरोड़ीलाल मीना ने आज पंत कृषि भवन में विभागीय अधिकारियों के साथ पहली समीक्षा बैठक ली. बैठक में कृषि विभाग, उद्यानिकी विभाग के अलावा आपदा प्रबंधन से जुड़े अधिकारी भी मौजूद रहे. किरोड़ी लाल मीना ने अफसरों से विभागीय गतिविधियों की जानकारी ली. साथ ही अफसरों को 100 दिन की कार्य योजना तय समय पर पूरा करने के निर्देश दिए. कृषि मंत्री ने कहा कि कृषि बजट अलग पेश करने को मैं अच्छी पहल मानता हूं.

अलग कृषि बजट लाएगी भाजपा !

- कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीना ने ली समीक्षा बैठक
- पंत कृषि भवन में अधिकारियों से की चर्चा

- 100 दिन की कार्य योजना को लेकर निर्देश
- कहा, अलग कृषि बजट एक अच्छी पहल
- कोटा में फसल नुकसान को लेकर सर्वेक्षण कराएंगे

किसान एक बहुत बड़ा तबका है, ऐसे में कांग्रेस सरकार ने अच्छी पहल की थी. हालांकि योजना का लाभ आम किसान तक नहीं पहुंच सका था. हम भी प्रयास करेंगे कि अलग से कृषि बजट पेश किया जा सके. कोटा में बारिश से फसलों में नुकसान सम्बंधी खबरों को लेकर किरोड़ी ने कहा कि कोटा में यदि फसलों में नुकसान हुआ है तो विभागीय अधिकारियों से सर्वेक्षण करा कर राहत देने का प्रयास करेंगे.

ये भी पढ़ें- 

तस्करों के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 50 लाख के डोडा पोस्त के साथ दो गिरफ्तार

विकसित भारत संकल्प यात्रा का सभी को मिले लाभ, कलेक्टर डॉ. भंवरलाल का निर्देश

 

Read More
{}{}