trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12499230
Home >>जयपुर

सोमवार से BJP आक्रामक रणनीति के साथ प्रचार, राठौड़ रहेंगे खींवसर तो पूनिया करेंगे 4 सीटों का दौरा

Rajasthan news: प्रदेश की सात विधानसभा सीटों पर 13 नवम्बर को मतदान होगा और 23 नवम्बर को रिजल्ट आएगा. चुनावी टिकट घोषित होने से लेकर मतदान के बीच दीपावली की त्योहार आ गया. 

Advertisement
सोमवार से BJP आक्रामक रणनीति के साथ प्रचार, राठौड़ रहेंगे खींवसर तो पूनिया करेंगे 4 सीटों का दौरा
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Nov 03, 2024, 06:02 PM IST
Share

Rajasthan news: प्रदेश में 7 विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव में दीपावली के त्यौहार के कारण प्रचार की गति धीमी हुई है. जनता के त्योहार में लगे रहने के कारण नेता भी दीपावली की रामा श्यामा में लगे रहे. अब सोमवार से भाजपा आक्रामक रणनीति के साथ प्रचार करेगी. भाजपा के सभी 40 स्टार प्रचारक अलग अलग क्षेत्रों में प्रचार के लिए उतरेंगे.

प्रदेश की सात विधानसभा सीटों पर 13 नवम्बर को मतदान होगा और 23 नवम्बर को रिजल्ट आएगा. चुनावी टिकट घोषित होने से लेकर मतदान के बीच दीपावली की त्योहार आ गया. लोगों के साथ ही नेता और कार्यकर्ता भी त्योहार में रम गए, ऐसे में चुनाव प्रचार भी धीमा हो गया है.  भाईदूज के साथ ही दीपावली की का 5 दिवसीय त्योहार खत्म हो जाएगा. ऐसे में भाजपा के चुनाव प्रचार में सोमवार से तेजी आएगी.

भाजपा के सभी स्टार प्रचारक भी अलग अलग सीटों पर प्रचार के लिए मैदान में उतर जाएंगे. इन सीटों पर स्टार प्रचारकों के साथ ही चुनाव प्रभारी लगाए हुए हैं, वो भी लक्ष्मी पूजन के बाद अपने अपने क्षेत्रों जुट गए हैं.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ अपने गृह क्षेत्र पाली में पांच दिवसीय दौरे पर बाद रविवार को लौटेंगे. राठौड़ कल शाम या सोमवार को खींवसर के दौरे पर रहेंगे. इसी तरह भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया सोमवार से चार दिवसीय दौरे पर चार सीटों पर जाकर चुनाव प्रचार करेंगे. इसी तरह स्टार प्रचारकों में शामिल अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हमीद खां मेवाती शनिवार शाम दौसा तथा उसके बाद रामगढ़ तथा झुंझुनूं में छोटी छोटी सभाएं कर अल्पसंख्यकों को भाजपा के पक्ष में मतदान करने का आह्वान करेंगे. इनके अलावा भी अन्य स्टार प्रचारक चुनावी क्षेत्रों में जाकर प्रचार करेंगे.

वसुंधरा पर रहेगी सबकी निगाहें

प्रदेश में सीटों पर नेताओं के प्रभाव और जातिगत हिसाब से भाजपा ने स्टार प्रचारक बनाए हैं. वहीं दूसरी ओर स्टार प्रचारकों में सबकी निगाहें पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर रहेंगी. राजे प्रदेश में भाजपा की दिग्गज नेता है और उनका सभी क्षेत्रों में अच्छा खासा प्रभाव है. 

हालांकि पूर्व सीएम राजे लोकसभा चुनाव में पार्टी के प्रचार में एक सीट को छोड़कर अन्य सीटों पर चुनाव प्रचार के लिए नहीं गई थी. ऐसे में देखना होगा कि उपचुनाव में पूर्व सीएम राजे कितनी सक्रिय होकर प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार करती हैं. इसके अलावा चारों केंद्रीय मंत्री, प्रदेश प्रभारी राधामोहन अग्रवाल अभी पूरी तरह उपचुनाव में सक्रिय नहीं हुए हैं.

इसके वितरीत भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ कहना है कि पार्टी की प्रदेश में सभी चुनावी तैयारियां पूरी हो गई है. पार्टी प्रदेश की भजनलाल सरकार के विकास कार्यों तथा केंद्र की मोदी सरकार की नीतियों तथा योजनाओं के बलबूते पर चुनावी मैदान में उतर रही है. वहीं भाजपा विधायक और प्रदेश महामंत्री जितेंद्र गोठवाल का कहना है कि सातों सीटों पर भाजपा की जीत सुनिश्चित करने के लिए बूथ से लेकर पन्ना प्रमुख स्तर पर काम पूरा कर लिया है.

प्रत्येक विधानसभा में आवश्यकता अनुसार भाजपा के स्टार प्रचारक उपचुनाव वाले विधानसभा क्षेत्र में जाएंगे और भजनलाल सरकार का जो कार्यकाल है जिसमें ऐतिहासिक निर्णय हुए हैं. वह जनता तक पहुंचे हैं. गोठवाल ने दावा किया की सातों सीट बीजेपी जीत कर आने वाली है. भाजपा ने सभी वर्गों के लिए काम किया है.

Read More
{}{}