trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12019901
Home >>जयपुर

Year Ender 2023: बंजर जमीन में करें बांस की खेती, सालों साल होगा तगड़ा मुनाफा

Bans Ki Kheti: बांस की खेती करने के लिए सबसे अच्छी बात तो यह है कि इसे किसी भी तरह की जमीन पर उगाया जा सकता है. यहां तक की बंजर जमीन पर भी बांस की खेती के लिए आपको पानी की भी बहुत ज्यादा आवश्यकता नहीं होती है. सबसे ज्यादा खास बात यह है कि एक बार बांस का पौधा लगाने के बाद 50 साल तक उत्पादन किया जा सकता है. इसके लिए बहुत ज्यादा ना तो मेहनत करनी पड़ती है और कमाई भी ठीक-ठाक होती है. 

Advertisement
Year Ender 2023: बंजर जमीन में करें बांस की खेती, सालों साल होगा तगड़ा मुनाफा
Sandhya Yadav|Updated: Dec 20, 2023, 12:50 PM IST
Share

Bans Ki Kheti: एक बार फिर से भारत के लोगों का रुझान खेती की तरफ बढ़ रहा है. खेती लोगों के लिए कमाई का एक बेहतर विकल्प साबित हो रही है. अगर आप भी सीमित लागत में दमदार खेत कमाई करना चाहते हैं तो आज हम आपको एक शानदार आइडिया के बारे में बताने जा रहे हैं. यह बात तो आप जानते हैं कि भारत में लगातार बांस की मांग बढ़ रही है. जी हां, इसी वजह से अब तो सरकार भी देश में बांस उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए किसानों को प्रोत्साहित करने का काम कर रही है. 

अब कई राज्य सरकारी किसानों को बांस की खेती करने पर सब्सिडी भी उपलब्ध करवा रही हैं. ऐसे में अगर आप भी बांस की खेती के जरिए दमदार कमाई करना चाहते हैं तो यह आपके लिए शानदार ऑप्शन साबित हो सकता है. 

यह भी पढे़ं- हींग की खेती से करें तगड़ी कमाई, इस आसान तरीके से किसान कमा रहे लाखों का मुनाफा

बड़ा ही आसान है बांस को उगाना 
बांस की खेती करने के लिए सबसे अच्छी बात तो यह है कि इसे किसी भी तरह की जमीन पर उगाया जा सकता है. यहां तक की बंजर जमीन पर भी बांस की खेती के लिए आपको पानी की भी बहुत ज्यादा आवश्यकता नहीं होती है. सबसे ज्यादा खास बात यह है कि एक बार बांस का पौधा लगाने के बाद 50 साल तक उत्पादन किया जा सकता है. इसके लिए बहुत ज्यादा ना तो मेहनत करनी पड़ती है और कमाई भी ठीक-ठाक होती है. 

कैसे करें बांस की खेती 
बांस की खेती कहीं पर भी की जा सकती है. वहीं भारत के पूर्वी भाग की बात करें तो यह सबसे बड़ा बांस उत्पादक है. एक हेक्टेयर जमीन पर करीब बांस के 1500 पौधे लगाए जा सकते हैं. अगर आप चाहते हैं कि सभी की ग्रोथ अच्छी हो तो आपको एक पौधे को दूसरे पौधे से ढाई मीटर और लाइन से लाइन की दूरी 3 मीटर पर रखनी चाहिए. जब भी बात की खेती करें तो उन्नत किस्मों का चयन करें. इसके लिए बांस की ज्यादा फेमस प्रजातियां किमोनोबेम्बूसा फलकेटा, मेलोकाना बेक्किफेरा, डेंड्रोकैलेमस स्ट्रीक्स, बम्बूसा पॉलीमोरफा, डेंड्रोकैलेमस हैमिलटन और बम्बूसा ऑरनदिनेसी हैं.

यह भी पढे़ं- घर बैठे महिलाएं शुरू करें ये आसान बिजनेस, हर महीने कर लेंगी पति से ज्यादा कमाई

सरकार देती है इतनी फ़ीसदी तक सब्सिडी 
जानकारी के अनुसार, नेशनल बंबू मिशन यानी कि राष्ट्रीय बांस मिशन के तहत बांस की खेती में ज्यादा खर्च होता है तो केंद्र राज्य सरकारी किसानों को आर्थिक सहायता भी प्रदान करती है. बांस की खेती के लिए सरकार किसानों को 50% तक सब्सिडी भी उपलब्ध करवा रही है. सरकारी सहायता प्राप्त करने के लिए राष्ट्रीय बांस मिशन की ऑफिशल वेबसाइट nbm.nic.in पर जाकर सब्सिडी के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए जिले में मौजूद नोडल अधिकारी से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. 

इतनी होगी कमाई 
बता दें कि बांस की पहली कटाई रोपने के करीब 4 साल बाद होती है. एक अनुमान के अनुसार, एक हेक्टेयर जमीन में 4 साल में बांस की खेती से करीब 40 लाख रुपये तक कमाए जा सकते हैं. इसके साथ ही बांस की लाइनों के बीच में जो जमीन खाली पड़ी होती है, वहां पर अन्य फांसी लगाकर आप एक्स्ट्रा कमाई भी कर सकते हैं और खेती में जो लागत लगती है, उसे भी आराम से निकाल सकते हैं.

Read More
{}{}