Jaipur News: राजस्थान के जयपुर ग्रामीण के जोबनेर स्थित कस्बे के ऐतिहासिक पहाड़ी पर स्थित ज्वाला माता के मंदिर में चैत्र नवरात्रि के वार्षिक लक्खी मेले में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं का ताता लगा हुआ है. यहां आज रविवार चैत्र नवरात्रि के प्रथम दिन अल सवेरे से ही माता के भक्तों ने माता के दरबार में हाजरी देने ओर अपनी मनोकामना पूरी होने का आशीर्वाद ले रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः राजस्थान के अजमेर से लेकर जयपुर में आंधी-तूफान के साथ बारिश, पड़ेंगे ताबड़तोड़ ओले
पूरे चैत्र माह में यहां लक्खी मेले में लाखों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने के लिए आते हैं. मेले में श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए मंदिर पुजारियों के साथ पुलिस प्रशासन द्वारा व्यवस्था के लिए पुलिस जाब्ता लगाया गया है. वहीं, साफ सफाई के लिए पालिका प्रशासन ने अपने सफाई कर्मचारियों को हर समय मुस्तैद रखे हुए हैं. दूर-दराज से आने वाले माता के भक्तों की सेवा में भंडारे लगाकर सेवा करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे.
सभी समाज के लोग भंडारे लगाकर श्रद्धालुओं की सेवा में लगे हुए है. यहां पहाड़ी पर स्थित ज्वाला माता मंदिर में कामनाप्रद सिद्ध पीठ के रूप में भी पूजन की जाती है. चैत्र मास के नवरात्र मेले में देशभर से लाखों श्रद्धालु जोबनेर पहुंचते हैं. साथ ही कई श्रद्धालु दंडवत प्रणाम करते हुए माता के दरबार में हाजिरी देते हुए पहुंच रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः Jodhpur News: देर रात गांव में हुई धायं-धायं, फायरिंग में एक की मौत, एक घायल
माता के मंदिर प्रांगण में अखंड दीप ज्योति प्रज्वलित रहती है. माता के दरबार में हर रोज मंगल आरती एवं संध्या आरती गोधूलि बेला के साथ शंख ध्वनि और नोबत बाजा बजाया जाता है. मेले के दौरान यात्रियों के लिए निशुल्क भंडारे, जलपान की व्यवस्था कर स्थानीय लोग आदर सत्कार करते नजर आते हैं. चारों ओर लह लराते ध्वज, जागरण से श्रद्धा-भक्ति से सारोबार बना रहता है.