trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12018950
Home >>जयपुर

चौमूं न्यूज: सामोद वीर हनुमान जी का रोप-वे शुरू होने की जगी आस,मिलेगी राहत

चौमूं न्यूज: सामोद वीर हनुमान जी का रोप-वे शुरू होने की जगी आस,मिलेगी राहत. कलक्टर ने विधिवत रूप से प्रत्यावर्तन करने का दिया आदेश  

Advertisement
कलक्टर ने विधिवत रूप से प्रत्यावर्तन करने का दिया आदेश.
कलक्टर ने विधिवत रूप से प्रत्यावर्तन करने का दिया आदेश.
Pradeep Soni|Updated: Dec 19, 2023, 07:05 PM IST
Share

Chomu News: राजधानी जयपुर के सामोद वीर हनुमान जी मंदिर के दर्शन करने के लिए संचालित रोप-वे पिछले 3 साल से बंद पड़ा है. इसको लेकर कई बार रामलाल शर्मा ने विधानसभा में भी मामला उठाया.लेकिन और रोप-वे का संचालन शुरू नहीं हुआ.अब वीर हनुमान जी मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक अच्छी खबर है.

रोपवे के पुनः संचालन की अब एक आस जगी है. पूर्व विधायक रामलाल शर्मा ने इस विधानसभा चुनाव में क्षेत्र के लोगों को रोप वे का संचालन शुरू करने का वचन दिया था.

उन्होंने कहा था प्रदेश में भाजपा की सरकार बनते ही पहला काम रोप वे संचालन का होगा.हालांकि रामलाल शर्मा इस बार विधामसभा का चुनाव हार गए लेकिन हारने के बाद भी उन्होंने रोप वे संचालन के लिए कलेक्टर से मुलाकात कर ज्ञापन दिया.

अब कलेक्टर ने एक पत्र जारी कर रोप वे संचालन का रास्ता साफ कर दिया है.जानकारी के मुताबिक रोप-वे का कुछ भाग वन भूमि पर होने के कारण आपत्ति दर्ज हुई थी.इसको लेकर अब कलक्टर ने विधिवत रूप से वन भूमि को प्रत्यावर्तन करने का आदेश दिया है.

1100 सीढ़ियां चढ़कर बालाजी के दर्शन करने पड़ रहे हैं

वन भूमि के प्रत्यावर्तन और तमाम नियम और शर्तों की पालना के पश्चात सक्षम अधिकारी के आदेश से संचालन शुरू हो सकेगा. रोप वे के संचालन के बाद मंदिर के महज पांच मिनिट में दर्शन हो सकेंगे. अब करीब 1100 सीढ़ियां चढ़कर मंदिर में बालाजी के दर्शन करने पड़ रहे हैं. ऐसे में बुजुर्ग और बच्चों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.

ये भी पढ़ें- Jaipur News: कोरोना के नए वैरिएंट JN1 को लेकर जयपुर में बैठक, जारी हो सकती है एडवाइजरी

 

Read More
{}{}