trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12690757
Home >>जयपुर

Rajasthan Politics: 'महान योद्धा ने मुगलों से युद्ध में अपने शरीर पर 80 घाव झेले', सीएम भजनलाल ने सपा नेता को बताया घटिया मानसिकता वाला

Rajasthan Politics: सपा सांसद रामजीलाल सुमन की राणा सांगा पर विवादित टिप्पणी से राजसमंद में हंगामा मच गया. मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार और नाथद्वारा विधायक विश्वराज सिंह ने कड़ी कार्रवाई की मांग की, वहीं अब सीएम भजनलाल शर्मा और दिया कुमारी ने भी सपा नेता को लताड़ा है.

Advertisement
Rajasthan Politics: 'महान योद्धा ने मुगलों से युद्ध में अपने शरीर पर 80 घाव झेले', सीएम भजनलाल ने सपा नेता को बताया घटिया मानसिकता वाला
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Mar 23, 2025, 08:58 AM IST
Share

Rajasthan Politics: सपा सांसद रामजीलाल सुमन की राणा सांगा पर विवादित टिप्पणी से राजसमंद में हंगामा मच गया. मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार और नाथद्वारा विधायक विश्वराज सिंह ने कड़ी कार्रवाई की मांग की, वहीं अब सीएम भजनलाल शर्मा और दिया कुमारी ने भी सपा नेता को लताड़ा है. जहां सीएम ने सपा नेता को घटिया मानसिकता वाला बताया. वहीं दिया कुमारी ने बयान को शर्मनाक और निंदनीय बताया है. 

क्या बोले सीएम

सीएम भजनलाल शर्मा ने समाजवादी पार्टी के नेता पर निशाना साधा. उन्होंने कहा - शूरवीरों की धरती राजस्थान के लाडले सपूतों ने मातृभूमि की रक्षा के लिए सदा अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है. मेवाड़ के महान योद्धा राणा सांगा के बारे में समाजवादी पार्टी के सांसद का निम्नस्तरीय बयान है. उन्होंने न केवल राजस्थान की 8 करोड़ जनता को बल्कि सम्पूर्ण देशवासियों को आहत किया है.

सीएम बोले जिस महान योद्धा ने मुगलों से युद्ध में अपने शरीर पर 80 घाव झेले, उनको गद्दार कहना विपक्षी नेताओं की घटिया मानसिकता को दर्शाता है. वोटों के तुष्टिकरण के लिए ये लोग इतिहास पुरुषों का अपमान करने से भी नहीं चूकते हैं. इसके लिए सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को तुरंत देश से माफी मांगनी चाहिए और अपने सांसद पर अविलम्ब कार्रवाई करनी चाहिए.

वहीं उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि सपा सांसद रामजी लाल सुमन का यह बयान शर्मनाक और निंदनीय है. उन्हें देश की वीरता को कलंकित किया है.  इन कटु शब्दों को बोलने के लिए सार्वजनिक रूप से उन्हें माफ़ी मांगनी चाहिए.

बता दें कि सपा सांसद रामजीलाल सुमन ने राणा सांगा पर विवादित बयान देते हुए कहा कि  "बीजेपी के लोगों ये सब तकियाकलामहै, इनमें बाबर का डीएनए...उनमें बाबर का डीएनए है. वे लोग हर जगह इस बात को कहते रहते हैं. मैं जानना चाहता हूं कि बाबर को आखिर लाया कौन? इब्राहिम लोदी को हराने के लिए बाबर को देश में राणा सांगा लाया था. मुसलमान अगर बाबर की औलाद हैं, तो तुम लोग उस गद्दार राणा सांगा की औलाद हो.

ये भी पढ़े- Rajasthan Temple: इस मंदिर के घड़े से असुर आज भी पीते हैं पानी, लेकिन दूध डालते ही हो जाता है ये चमत्कार

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan Newsहर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}