trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12698908
Home >>जयपुर

राजस्थान के सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, रामनवमी से पहले बढ़ सकती है DA

DA Hike in Rajasthan: केंद्र सरकार ने सरकारी कर्मचारियों व पेंशनर्स के लिए महंगाई भत्ता (DA) 2 प्रतिशत बढ़ाने की घोषणा की है. इससे अब केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 53 प्रतिशत से बढकर अब 55 प्रतिशत हो गया है.  

Advertisement
DA Hike
DA Hike
Aman Singh |Updated: Mar 29, 2025, 03:00 PM IST
Share

DA Hike in Rajasthan: केंद्र सरकार ने सरकारी कर्मचारियों व पेंशनर्स के लिए महंगाई भत्ता (DA) 2 प्रतिशत बढ़ाने की घोषणा की है. इससे अब केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 53 प्रतिशत से बढकर अब 55 प्रतिशत हो गया है. केंद्र सरकार के बाद अब राजस्थान सरकार भी अपने राज्य कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को बढ़ाने की कवायद में लग गई है. 

यह भी पढ़ें- विधायक रफीक खान ने मस्जिद से करवाई अपील, बोले- सभी लोग अवैध रास्ते का करें विरोध

केंद्र सरकार के भत्ते को देखते हुए राजस्थान में भी 2 प्रतिशत DA बढने की संभावना जताई जा रही है.  जिससे प्रदेश के लाखों कर्मचारियों को फायदा मिलेगा. यह फैसला रामनवमी से पहले लिए जाने की संभावना है. 

अगर पिछले सालों का राजस्थान में इतिहास देखा जाए, तो केंद्र सरकार के बाद ही राज्य सरकार DA की घोषणा करती आई है. इस बार केंद्र सरकार ने 28 मार्च को DA की घोषणा की है. ऐसे में आसार है कि राज्य सरकार भी रामनवमी से पहले DA की घोषणा कर देगी.

पिछले 2 साल में बढ़ी DA की राशि
 
25 मार्च 2023 को चार प्रतिशत डीए बढ़ाया. 38 प्रतिशत से बढ़कर 42 प्रतिशत DA हुआ. 30 अक्टूबर 2023 को चार प्रतिशत DA बढ़ाया. DA 42 से बढ़कर 46 प्रतिशत हुआ. 14 मार्च 2024 को चार प्रतिशत DA की घोषणा की जिसके बाद DA 46 से बढ़कर 50 प्रतिशत हुआ. 24 अक्टूबर 2024 को तीन प्रतिशत डीए की घोषणा हुई. जिसके बाद 50 से बढ़कर 53 प्रतिशत हुआ.

साल में दो बार लगता है सरकारी कर्मचारियों का DA

सरकारी कर्मचारियों का DA साल में दो बार लगता है. जनवरी व जुलाई के आधार पर डीए बढ़ाया जाता है. अक्सर सरकार DA की घोषणा मार्च व अक्टूबर में करती आई है. इसमें बकाया राशि GPF में जमा हो जाती है. अगले महीने से DA की बढ़ी हुई राशि सैलरी में जमा होती है.

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}