trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12542630
Home >>जयपुर

'सचिन पायलट की वजह से MLA बना हूं' बैरवा बोले- पूर्वी राजस्थान में किरोड़ीलाल मीणा की राजनीति खत्म, डांगा ने बेनिवाल पर कसा तंज

Rajasthan Politics:  विधायक डीडी बैरवा ने कहा कि वह सचिन पायलट की वजह से MLA बने हैं. उन्होंने कहा कि पूर्वी राजस्थान में किरोड़ीलाल मीणा की राजनीति खत्म हो गई है. वहीं रेवंतराम डांगा ने हनुमान बेनिवाल पर तंज कसा है.

Advertisement
hanuman beniwal dd bairwa sachin pilot kirodill meena
hanuman beniwal dd bairwa sachin pilot kirodill meena
Vishnu Sharma Jaipur|Updated: Dec 03, 2024, 10:05 PM IST
Share

Rajasthan Politics: उपचुनाव में जीतने वाले सभी 7 विधायकों ने विधानसभा सदस्यता की शपथ ली. नव निर्वाचित विधायक रंग-बिरंगे और अनूठे अंदाज में विधानसभा पहुंचे. खींवसर से विधायक रेवंतराम डांगा समर्थकों के साथ रैली के रूप में ट्रैक्टर से विधानसभा पहुंचे. इस मौके पर BAP विधायक अनिल कटारा ने भील प्रदेश की मांग दोहराई, वहीं दौसा से डीडी बैरवा ने कहा कि सचिन पायलट की वजह से विधायक बना हूं.

राजस्थान उपचुनाव में 7 सीटों पर नवनिर्वाचित विधायकों ने विधानसभा पहुंचकर शपथ ली. इन विधायकों को स्पीकर वासुदेव देवनानी ने अपने चेंबर में शपथ दिलाई. 

रामगढ़ से बीजेपी विधायक सुखवंत सिंह, देवली-उनियारा से बीजेपी के राजेंद्र गुर्जर, खींवसर से बीजेपी के रेवंत राम डांगा, झुंझुनू से बीजेपी के राजेंद्र भांबू, सलूंबर से बीजेपी की शांति देवी, दौसा से कांग्रेस विधायक डीसी बैरवा और चौरासी से BAP विधायक अनिल कटारा ने शपथ ली.

शपथ से पहले विधायक अपने अपने अंदाज में विधानसभा पहुंचे. खींवसर विधानसभा सीट से चुनाव जीतकर आने वाले भाजपा विधायक रेवंत राम डांगा के पहुंचने की तस्वीर खासी चर्चित रही. डांगा समर्थकों के साथ रैली के रूप में विधानसभा पहुंचे. डांगा खुद ट्रैक्टर चलाकर अपने समर्थकों के साथ विधानसभा पहुंचे. नाचते गाते विधानसभा पहुंचे डांगा के समर्थक फसल के गुच्छे हाथ में लेकर तथा छाता ले रखे थे.

कटारा परम्परागत वेशभूषा में 

वहीं सलूम्बर से बीजेपी विधायक शांतादेवी और दौसा से कांग्रेस विधायक डीसी बैरवा के साथ भी बड़ी संख्या में समर्थक विधानसभा पहुंचे. भारत आदिवासी पार्टी से जीते विधायक अनिल कटारा अपनी परम्परागत वेशभूषा में आए. उनके साथ आए कुछ समर्थक भी आदिवासी परम्परागत वेशभूषा में थे.

शपथ लेने से पहले व बाद में किसने क्या कहा

विधानसभा में शपथ लेने से पहले और बाद में विधायकों ने मीडिया से बातचीत के दौरान अपना आगे का रोडमैप बताया. दौसा विधानसभा से उपचुनाव जीत कर आये DC बैरवा ने कहा कि पूर्वी राजस्थान में किरोड़ी लाल मीणा की राजनीति खत्म हो गई है. 

उन्होंने कहा कि दौसा की जनता ने किरोड़ी लाल मीणा को बड़ा सन्देश दिया है. उन्होंने कहा कि सचिन पायलट ने ही मुझे टिकट दिलाया, पायलट ने जब साथ में मुझे गाड़ी में बिठाकर जनता से की अपील उसी समय कांग्रेस की जीत तय हो गई थी.

जनता ने हनुमान को जीरो से हीरो बनाया, अब बौखला गए: रेवंतराम डांगा

खींवसर से जीतने वाले रेवंतराम डांगा ने कहा कि जनता के प्यार और अशीर्वाद से आज जीत मिली है. जनता ने मुझ पर भरोसा किया और जनता की सेवा के लिए कोई कोर कसर नहीं छोडूंगा. हनुमान बेनीवाल के एमपी कोटे से कार्यों को निरस्त कराने पर डांगा ने कहा कि जिस जनता ने उनको लाड प्यार दिया, जीरो से हीरो बनाया, लेकिन अब हार की बौखलाहट में निर्णय लिया. सरकार का पैसा है, उसे विड्रो किया है.

अब खींवसर में सारी जनता को साथ लेकर धरातल से जुड़े कार्यकर्ताओं की सलाह से विकास होगा. सुखवंत सिंह ने कहा कि कार्यकर्ता हूं, जनता से मौका मिला है. राजेंद्र भाम्बू ने कहा कि साधारण कार्यकता हूं मंत्री की उम्मीद नहीं है.

भील प्रदेश की मांग जारी रहेगी, संस्कृति को जिंदा रखूंगा: कटारा

बीएपी विधायक अनिल कटारा ने कहा जनता की उम्मीद और आशा पर खरा उतरूंगा. हमारी आदिवासी संस्कृति को जिंदा रखना चाहते हैं. चौरासी की समझदार जनता ने मत का महत्व समझा, शिक्षा चिकित्सा पर रोजगार के लिए काम करेंगे. रोजगार के पलायन को रोकेंगे.  

उनहोंने कहा कि दक्षिणी राजस्थान में बीएपी ने आधार बढ़ाया है. जिसको वोट दे रहे हो वोट का अधिकार समझाया. भील प्रदेश हमारे पुरूखों की मांग है अनवरत रहेगी. चार राज्यों को मिलाकर मांग है आगे भी रखेंगे. कोशिश करेंगे यह मांग रखेंगे. कटारा ने आरोप लगाया कि उप चुनाव में पूरी सरकार लगी थी, पैसा पानी की तरह बहाया, जनता ने उन्हें आइना दिखा दिया.

Read More
{}{}