trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12623694
Home >>जयपुर

Sachin Pilot: दिल्ली चुनाव में सचिन पायलट की ताबड़तोड़ सभाएं, भाषण सुन प्रत्याशी रागिनी नायक हुई दीवानी

Sachin Pilot: दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने दिल्ली की कई सीटों पर सचिन पायलट को चुनाव प्रचार का जिम्मा सौंपा है. सचिन पायलट चुनाव में प्रत्याशियों के समर्थन में सभा कर रहे हैं. चौपाल बैठक को संबोधित करने गए कांग्रेस नेता सचिन पायलट की रागिनी नायक ने भी जमकर तारीफ की.  

Advertisement
Sachin Pilot: दिल्ली चुनाव में सचिन पायलट की ताबड़तोड़ सभाएं, भाषण सुन प्रत्याशी रागिनी नायक हुई दीवानी
Aman Singh |Updated: Jan 30, 2025, 02:02 PM IST
Share

Sachin Pilot: दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने दिल्ली की कई सीटों पर महासचिव सचिन पायलट को चुनाव प्रचार का जिम्मा सौंपा है. सचिन पायलट दिल्ली विधानसभा चुनाव में पार्टी के प्रत्याशियों के समर्थन में सभा कर रहे हैं. जब सचिन पायलट वजीरपुर सीट से उम्मीदवार रागिनी नायक के लिए वोट मांगने गए, तो कार्यकर्ताओं ने उत्साह के साथ सचिन पायलट का जोरदार स्वागत किया. 

यह भी पढ़ें- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को पेश करेंगी बजट, उदयपुर और प्रदेश के...

चौपाल बैठक को संबोधित करने गए कांग्रेस नेता सचिन पायलट की रागिनी नायक ने भी जमकर तारीफ की. पार्टी की उम्मीदवार रागिनी नायक ने कहा कि कोई ऐसी चुनाव प्रचार की लिस्ट नहीं निकलती, जिसमें सचिन पायलट का जिक्र नहीं होता हो. 

आप और हम सभी लोग इन्हें सुनना चाहते हैं. व्यक्ति किसी विचारधारा, भाषा, धर्म, जाति, संप्रदाय या क्षेत्र का हो, वो सब सचिन पायलट के मुरीद हैं या यू कहें कि उनकी भाषण शैली के कायल हैं.

दिल्ली विधानसभा चुनाव में सिचन पायलट सक्रिय

दिल्ली में प्रवासी वोटरों की संख्या बहुत ज्यादा है. यहां राजस्थान के अलग-अलग शहरों के मूल निवासी भी बड़ी संख्या में उपस्थित हैं. ऐसे में दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रवासी राजस्थानियों को साधने के लिए बीजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टियों ने ही एड़ी चोटी का जोर लगा रखा है. 

इस लिहाज से कांग्रेस खेमे से सचिन पायलट दिल्ली चुनाव को लेकर काफी सक्रिय नजर आ रहे हैं. दिल्ली के कई प्रमुख सीटों पर पायलट को चुनाव प्रचार का जिम्मा मिला हुआ है. कांग्रेस स्टार प्रचारक के तौर पर पायलट अलग-अलग सीटों पर चुनाव प्रचार कर रहे हैं.

सचिन पायलट ने लोगों से मांगे वोट

सचिन पायलट ने चुनावी सभा को संबोधित कर रागिनी नायक को भारी मतों से विजयी बनाने की जनता से अपील की. उन्होंने कहा कि इस ऐतिहासिक चौक से निवेदन है कि बहन, बेटी को आशीर्वाद दें. 

राजस्थान की पूरी टीम दिल्ली में मेहनत कर रही है. समय बदल रहा है, कांग्रेस का समय आएगा. इस चुनाव प्रचार के बहाने मुझे आप सबका दर्शन करने का मौका मिला.

Read More
{}{}