trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12588434
Home >>जयपुर

Jaipur News: डीजीजीआई की बड़ी कार्रवाई, मेक माय ट्रिप के अधिकृत टूर ऑपरेटर्स पर छापेमारी, 4 करोड़ रुपये से अधिक की जीएसटी चोरी

Rajasthan News: डीजीजीआई, जयपुर जोन यूनिट ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए मेक माय ट्रिप के अधिकृत टूर ऑपरेटर्स, मेसर्स सेवेन वंडर्स वेकेशन प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ छापेमारी की. इस कार्रवाई में 6 टीमें बनाकर कई ठिकानों पर छापेमारी की गई.

Advertisement
Jaipur News: डीजीजीआई की बड़ी कार्रवाई, मेक माय ट्रिप के अधिकृत टूर ऑपरेटर्स पर छापेमारी, 4 करोड़ रुपये से अधिक की जीएसटी चोरी
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Jan 05, 2025, 10:36 AM IST
Share
Jaipur News: डीजीजीआई, जयपुर जोन यूनिट ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए मेक माय ट्रिप के अधिकृत टूर ऑपरेटर्स, मेसर्स सेवेन वंडर्स वेकेशन प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ छापेमारी की. इस कार्रवाई में 6 टीमें बनाकर कई ठिकानों पर छापेमारी की गई. छापेमारी में करीब 37 करोड़ रुपये की नकदी के प्राप्त होने के प्रमाण मिले, जिसमें से करीब 4 करोड़ रुपये से अधिक की जीएसटी चोरी होना पाया गया. कंपनी द्वारा ग्राहकों से टूर पैकेज, वीजा सेवाएं और होटल रूम की बुकिंग की एवज में नकदी लेने के प्रमाण भी मिले. डीजीजीआई की कार्रवाई के दौरान कंपनी ने 1.25 करोड़ रुपये की जीएसटी जमा कराई और शेष राशि जल्द जमा कराने का आश्वासन दिया.
 

 

 
जयपुर जोनल यूनिट द्वारा मेक माय ट्रिप के अधिकृत टूर ऑपरेटर्स मेसर्स सेवेन वंडर्स वेकेशन प्राइवेट लिमिटेड जयपुर के खिलाफ छापेमारी की कार्रवाई की गई. यह कार्रवाई जीएसटी चोरी के खिलाफ की गई थी, जिसमें डीजीजीआई, जयपुर जोनल यूनिट ने 6 टीम बनाकर कई ठिकानों पर छापेमारी की. इस छापेमारी में करीब 37 करोड़ की नकदी लेने के प्रमाण मिले, जिसमें लगभग 4 करोड़ से ऊपर का जीएसटी चोरी करना पाया गया.
 
कार्रवाई के दौरान मेसर्स सेवेन वंडर्स वेकेशन प्राइवेट लिमिटेड जयपुर ने जीएसटी चोरी की बात स्वीकार की. कंपनी ने मौके पर ही जीएसटी के 1.25 करोड़ रुपये जमा कराए और शेष जीएसटी राशि को जल्द जमा कराने का आश्वासन भी दिया. फिलहाल, डीजीजीआई, जयपुर जोनल यूनिट की जांच अभी जारी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.
 
डीजीजीआई जयपुर के अधिकारियों ने खुलासा किया है कि मेसर्स सेवेन वंडर्स वेकेशन प्राइवेट लिमिटेड जयपुर ने ग्राहकों से टूर पैकेज, वीजा सेवाएं और होटल रूम की बुकिंग की एवज में नकदी ली थी. इससे कंपनी द्वारा जीएसटी की चोरी की जा रही थी, जिससे सरकार को जीएसटी का नुकसान हो रहा था. यह मामला जीएसटी चोरी का बड़ा मामला है, जिसमें कंपनी ने ग्राहकों से नकदी लेकर जीएसटी का भुगतान नहीं किया था.

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}