trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12538514
Home >>जयपुर

Didwana News: अमेरिकन मैम के प्यार में बावरा हुआ राजस्थानी छोरा, भारत लौट गांव में लिए सात फेरे

Didwana News: डीडवाना के मंडूकरा गांव के मुकेश गोदारा की लव स्टोरी खूब चर्चा में बनी हुई है. मुकेश ने अमेरिका की कैलिफोर्निया निवासी मैरियन गुईडरा से अपने गांव में हिंदू रीति-रिवाजों से शादी की.

Advertisement
Didwana News: अमेरिकन मैम के प्यार में बावरा हुआ राजस्थानी छोरा, भारत लौट गांव में लिए सात फेरे
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Dec 01, 2024, 09:14 AM IST
Share

Didwana News: डीडवाना के मंडूकरा गांव के मुकेश गोदारा की लव स्टोरी खूब चर्चा में बनी हुई है. मुकेश ने अमेरिका की कैलिफोर्निया निवासी मैरियन गुईडरा से अपने गांव में हिंदू रीति-रिवाजों से शादी की. गांव में अमेरिकन दुल्हन लाने के कारण यह शादी सोशल मीडिया में खूब तेजी से वायरल हो रही है. शादी की सभी रस्में भारतीय परंपरा के मुताबिक कुचामन के एक रिसॉर्ट में संपन्न हुई.

बता दें कि मंडूकरा गांव के मुकेश गोदारा 2017 में अमेरिका चले गए थे. वह वहां एक निजी कंपनी में इंजीनियर के तौर पर काम कर रहे हैं. 2021 में उनकी मुलाकात कैलिफोर्निया की निवासी और सरकारी शिक्षक मैरियन गुईडरा से हुई थी. इस मुलाकात के बाद दोनों के बीच दोस्ती हुई और फिर दोस्ती प्यार में तबदील हो गई. दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया. मुकेश ने जब अपने परिवार को इस रिश्ते के बारे में बताया, तो परिवार ने छह महीने पहले अमेरिका जाकर मैरियन और उनके परिवार बातचीत की. इसके बाद दोनों की सगाई अमेरिका में कर दी गई थी.

सगाई के बाद दोनों की शादी 26 नवंबर 2024 को राजस्थान के मंडूकरा गांव में हुई. मैरियन अपने माता-पिता, दो भाई और चार दोस्तों के साथ भारत आईं है. उनका परिवार कुचामन के एक रिसॉर्ट में रुका है. शादी की रस्में मंडूकरा गांव और कुचामन के रिसॉर्ट में की गई. हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार फेरे और अन्य रस्में हुईं. खास बात यह रही कि मैरियन राजस्थान दुल्हन बनीं थी और बेहद खूबसूरत लग रही थीं.

 

शादी के बाद मैरियन ने सभी मारवाड़ी परंपरा निभाई. उन्होंने खाटू श्यामजी मंदिर में दर्शन किए. इस दौरान उन्होंने पारंपरिक राजस्थानी परिधान पहन रखे थे. शादी की सभी रस्मों में उन्होंने भारतीय संस्कृति को प्रॉपर फोलो किया. मुकेश और मैरियन की शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया आग की तरह वायरल हो रहे हैं और लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं.

Read More
{}{}