trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12683931
Home >>जयपुर

Rajasthan News: दिल्ली पहुंची उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी, राजस्थान टूरिज्म को लेकर केंद्रीय पर्यटन मंत्री संग बैठक की

Rajasthan News: राजस्थान की उपमुख्यमंत्री और फाइनेंस मिनिस्ट दिया कुमारी दिल्ली दौरे पर हैं. दिल्ली पहुंचकर उन्होंने केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के साथ कई अहम मुद्दों पर चर्चा की है.

Advertisement
Rajasthan News: दिल्ली पहुंची उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी,  राजस्थान टूरिज्म को लेकर केंद्रीय पर्यटन मंत्री संग बैठक की
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Mar 17, 2025, 05:29 PM IST
Share

Rajasthan News: राजस्थान टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए राजस्थान की भजनलाल सरकार लगातार काम कर रही है. हाल में उपमुख्यमंत्री और फाइनेंस मिनिस्ट दिया कुमारी दिल्ली पहुंची है. उन्होंने केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के साथ उनके नई दिल्ली स्थित कार्यालय में मुलाक़ात. साथ ही पर्यटन से जुड़े कई अहम मुद्दों पर चर्चा की है.

दिया कुमारी ने  केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के साथ उनके नई दिल्ली स्थित कार्यालय में मुलाक़ात कर राजस्थान पर्यटन विकास, पर्यटन स्थलों के संरक्षण एवं संवर्धन से जुड़े कई बिंदुओं पर चर्चा की है, जिनको केंद्रीय मंत्री ने पूरी सकारात्मकता से सुना और चर्चा के बिंदुओं को अमली जामा पहनाने का आश्वासन  देने के साथ महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए.

उपमुख्यमंत्री ने पर्यटन विभाग के अधिकारियों के साथ हुई मीटिंग के बिंदुओं को समाहित करते हुए, राजस्थान में पर्यटन के विकास, नए आयाम तलाशने, सीमावर्ती इलाकों में पर्यटन को बढ़ावा देने, ट्राइबल टूरिज्म और रूरल टूरिज्म को लेकर भी बातचीत की है. 

साथ ही राजस्थान में माइस सेंटर्स के विकास को लेकर भी बातचीत हुई है. वहीं केंद्र पोषित विभिन्न योजनाओं के तहत राजस्थान को अधिक से अधिक सहायता एवं अनुदान मिले इस संबंध में भी केबिनेट मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से निवेदन किया. उपमुख्यमंत्री ने प्रदेश के पर्यटन को बढ़ाने के साथ ही शेखावाटी इलाके में हवेलियों के संरक्षण एवं पर्यटन की अपार संभावनाओं पर भी चर्चा की. इतना ही नहीं राजस्थान में पर्यटन की विभिन्न मांगों को लेकर दिया कुमारी ने केंद्रीय पर्यटन मंत्री को पत्र भी सौंपा है.

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}