Rajasthan News: दिवाली पर यदि आपके पास वेटिंग टिकट है तो यात्रा का रिस्क नहीं लें यह सलाह इसलिए है ,क्योंकि वेटिंग टिकट से यात्रा करने पर रेलवे प्रशासन आपको बेटिकट ही मानेगा और मोटा जुर्माना लगाया जा सकता है. वहीं यात्रियों की बढ़ी हुई भीड़ के चलते इन दिनों ट्रेनों में कन्फर्म सीट के लिए भारी मारामारी है
अहमदाबाद-सुल्तानपुर सुपरफास्ट ट्रेन से जयपुर से लखनऊ जाने के लिए टिकट बुक नहीं हो रही है. IRCTC द्वारा इसके लिए रिग्रेट किया जा रहा है. लखनऊ के लिए ही मरुधर एक्सप्रेस में स्लीपर क्लास में वेटिंग 100 के पार है, यानी 112 है.
वहीं थर्ड एसी में भी वेटिंग लिस्ट 53 दिख रही है. यानी किसी भी हालत में इन ट्रेनों में यात्रियों को सीट मिलना संभव नहीं है.। लखनऊ के लिए जयपुर से 4 ट्रेन उपलब्ध हैं, लेकिन मंगलवार के लिए किसी भी ट्रेन में सीट खाली नहीं है.
बात चाहे स्लीपर क्लास की हो या थर्ड एसी से लेकर फर्स्ट एसी तक की, सभी क्लास में इन दिनों लम्बी वेटिंग है. ऐसे में नियमित ट्रेनों में तो सीट मिलना लगभग असंभव है. बचाव के लिए रेलवे प्रशासन ने इन दिनों स्पेशल ट्रेनों का संचालन कर रहा है.
स्पेशल ट्रेनों के संचालन से रेलवे प्रशासन का प्रयास यह है कि ज्यादा से ज्यादा यात्रियों को कन्फर्म सीट दी जा सके. हालांकि इन ट्रेनों में किराया अधिक है और यात्रा में लगने वाला समय भी अधिक, लेकिन कन्फर्म टिकट मिलने के चलते यात्री इन ट्रेनों में भी सीट दिखते ही बुक कर रहे हैं. जयपुर जंक्शन पर इन दिनों यात्रीभार 1 लाख के पार पहुंच गया है. मंगलवार को यात्रीभार में और ज्यादा बढ़ोतरी होगी.
09621 अजमेर-बांद्रा टर्मिनस 29 दिसंबर तक हर रविवार सुबह 6:35 बजे |
बीकानेर-बांद्रा टर्मिनस 25 दिसंबर तक हर बुधवार दोपहर 1:25 बजे |
09723 जयपुर-बांद्रा टर्मिनस 25 दिसंबर तक हर बुधवार सुबह 8:10 बजे |
04815 जोधपुर-मऊ 24 नवंबर तक हर रविवार शाम 5:30 बजे |
09653 अजमेर-बांद्रा टर्मिनस 28 दिसंबर तक हर शनिवार शाम 5:50 बजे |
04821 भगत की कोठी-हरिद्वार 28 नवंबर तक हर गुरुवार सुबह 8:30 बजे |
04823 जोधपुर-मऊ 30 नवंबर तक हर शनिवार शाम 5:30 बजे |
04829 जोधपुर-गोरखपुर 28 नवंबर तक हर गुरुवार शाम 4:15 बजे |
09619 मदार-रांची 29 दिसंबर तक हर रविवार दोपहर 1:50 बजे |
09603 उदयपुर-श्रीमाता वैष्णों देवी कटरा 13 नवंबर तक हर बुधवार रात 1:50 बजे |
09655 अजमेर-वलसाड 13 नवंबर तक हर बुधवार शाम 7:55 बजे |
09657 दौराई-बढ़नी 16 नवंबर तक हर शनिवार दोपहर 3 बजे |
04813 भगत की कोठी-दानापुर 13 नवंबर तक हर बुधवार शाम 5:20 बजे |
04713 बीकानेर-वलसाड 14 नवंबर तक हर गुरुवार सुबह 8:55 बजे |
04807 जोधपुर-पुणे 15 नंवबर तक हर शुक्रवार शाम 4:30 बजे |
04805 भगत की कोठी-ओखा 16 नवंबर तक हर शनिवार सुबह 10:30 बजे |
वहीं ट्रेनों में दिवाली और छठ पूजा के दौरान यात्रा करते समय मुम्बई जैसा हादसा नहीं हो जाए, इसके लिए भी रेलवे प्रशासन ने सतर्कता बढ़ा दी है. जयपुर जंक्शन और गांधीनगर रेलवे स्टेशन पर 16 ट्रेनें चिन्हित की गई हैं. इन अधिक यात्रीभार वाली ट्रेनों के आवागमन के समय रेलवे सुरक्षा बल के जवान मौजूद रहेंगे.
पहले उतरने वाले यात्रियों को निकाला जाएगा. इसके बाद डिपार्चर वाले यात्रियों को ट्रेन में बिठाने के लिए कतार लगाई जाएगी. चूंकि जनरल क्लास में अधिक व्यवस्था रहती है, इसलिए ट्रेन के आगमन से पहले जनरल के यात्रियों के लिए होल्ड एरिया भी बनाया जाएगा.
ट्रेनों की तरह ही मिलते-जुलते हालात राजस्थान रोडवेज के हैं. सिंधीकैम्प बस स्टैंड पर इन दिनों आगरा, भरतपुर, धौलपुर, मथुरा, अलीगढ़, करौली, कोटा, सीकर रूट की बसों में भीड़ बढ़ गई है. हालांकि रोडवेज प्रशासन ने भी बसों का अतिरिक्त इंतजाम किया है, जिससे यात्रियों को जरूरत के मुताबिक बसें चलाई जा सकें.