Jaipur News: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा है कि उनका प्रस्ताव था कि वह कोई खेद प्रकट नहीं करेंगे, लेकिन जनता के लिए आए हैं तो माफी मांग लेंगे. उन्होंने यह भी कहा है कि उन्हें दोषी बताया जा रहा है, लेकिन वह हाउस का हिस्सा नहीं हैं, तो उन्हें हाउस में क्यों बुलाया गया. डोटासरा ने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री के साथ वसुंधरा राजे और किरोड़ी लाल मीणा की नूरा कुश्ती में प्रदेश का सत्यानाश हो रहा है.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने एक बयान में कहा है कि उन्होंने संपूर्ण घटनाक्रम पर नहीं, बल्कि अलग-अलग पहलुओं पर बात की है, जैसे कि मंत्री के भाषण और सदन में गतिरोध की स्थिति. उन्होंने यह भी कहा है कि क्या वह कोई गाजर-मूली हैं जो खा जाएंगे? डोटासरा ने स्पष्ट किया है कि वह कांग्रेस के एक सिपाही हैं और आज भी खेद प्रकट करते हैं कि मीडिया के सामने आक्रोश में जो बात कही गई, वह नहीं कही जानी चाहिए थी. उन्होंने यह भी कहा है कि मंत्री ने संसदीय और शिष्ट भाषा का प्रयोग किया है, जो आज भी उचित है.
डोटासरा ने स्पष्ट किया है कि उनका किसी से व्यक्तिगत झगड़ा नहीं है, लेकिन लगता है कि अन्य लोगों के बीच मतभेद हो सकते हैं. उन्होंने यह भी कहा है कि जिस रोज वह बोलेंगे, उनके विरोधियों को नानी याद आ जाएगी. डोटासरा ने स्पीकर के सामने अपनी बात रखी है और जोगाराम पटेल से मांग की है कि वह उन्हें चेंबर में लेकर संपूर्ण घटनाक्रम पर खेद प्रकट करें.
उन्होंने यह भी कहा है कि बात का बतंगड़ बनाकर मीडिया को मैनेजमेंट करके इस तरह से छपवाना गलत है. डोटासरा ने यह भी कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी, अमित शाह, सोनिया जी के लिए कही गई बातें रिकॉर्ड का हिस्सा हैं.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!