trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12030520
Home >>जयपुर

Rajasthan में गैस उपभोक्ताओं के लिए E-KYC जरूरी, डेडलाइन के बाद भी करवा सकेंगे

Jaipur News Today: एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स के अध्यक्ष दीपक गहलोत ने बताया कि गैस एजेंसियों पर उपभोक्ताओं को ई-केवाईसी की सुविधा दी जा रही है. इसमें आधार प्रमाणीकरण, फिंगरप्रिंट, फेस स्कैनिंग के साथ बैंक खाते व सिलेंडर की पासबुक लानी होगी. उपभोक्ताओं को एजेंसी या हॉकर के पास ई-केवाईसी करवानी होगी. 

Advertisement
Rajasthan में गैस उपभोक्ताओं के लिए E-KYC जरूरी, डेडलाइन के बाद भी करवा सकेंगे
Deepak Goyal|Updated: Dec 27, 2023, 09:44 AM IST
Share

Jaipur News: एलपीजी गैस कनेक्शन उपभोक्ताओ के लिए राहत की खबर है. अब 31 दिसम्बर के बाद भी ई-केवाईसी करवा सकते हैं. एक परिवार में अभी कई उपभोक्ताओं ने दो-तीन गैस कनेक्शन ले रखे हैं. ऐसे गैस कनेक्शनों को रोकने के लिए गैस कंपनियों ने ई-केवाईसी अनिवार्य की है. इससे उज्जवला योजना में मिलने वाली सब्सिडी भी पात्र उपभोक्ताओं के खाते में जमा हो सकेगी. 

तेल कंपनियों ने पहले 31 दिसंबर डेडलाइन दी थी लेकिन सर्वर और अन्य तकनीकी परेशानियों को देखते हुए इसे अब 31 दिसम्बर के बाद भी करवाया जा सकता है. उपभोक्ता गैस एजेंसी या सप्लायर के पास आधार कार्ड, गैस डायरी, बैंक पासबुक ले जाकर ई-केवाईसी करवा सकता है. उज्जवला उपभोक्ताओं को भी गैस एजेंसी पर ई-केवाईसी करवानी होगी. 

यह भी पढ़ें- Rajasthan Weather Update: शीतलहर के अटैक से कांपा राजस्थान, आने वाले दिनों में इन जगहों पर बारिश के आसार

 

2016 से 2022 के बीच उज्ज्वला योजना में प्रदेश में करीब 70 लाख से अधिक कनेक्शन दिए गए. ई-केवाईसी में अभी उज्जवला गैस कनेक्शनधारियों को प्राथमिकता दी जा रही है क्योंकि उज्जवला कनेक्शन धारकों को सिलेंडर पर 406 की सब्सिडी दी जा रही है. 

क्या कहना है एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स के अध्यक्ष का
एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स के अध्यक्ष दीपक गहलोत ने बताया कि गैस एजेंसियों पर उपभोक्ताओं को ई-केवाईसी की सुविधा दी जा रही है. इसमें आधार प्रमाणीकरण, फिंगरप्रिंट, फेस स्कैनिंग के साथ बैंक खाते व सिलेंडर की पासबुक लानी होगी. उपभोक्ताओं को एजेंसी या हॉकर के पास ई-केवाईसी करवानी होगी. वे एप डाउनलोड करके ई-केवाईसी करेंगे. इसके लिए गैस एजेंसियों की तरफ से मोबाइल पर मैसेज किए जा रहे हैं. कनेक्शन की बैंक खाता संख्या पहले से जुड़ी है. जिनके खाता संख्या नहीं जुड़े हैं, वे आधार से लिंक के बाद जुड़ जाएंगे.

गैस एजेन्सियों पर उमड़ी भारी भीड़
गौरतलब है कि जयपुर समेत प्रदेश में ई- केवाईसी के लिए एलपीजी गैस एजेन्सियों पर भीड़ उमड़ रही है.लंबी-लंबी कतारों में उपभोक्ता लगकर ई-केवाईसी करवा रहे हैं. अचानक अधिक दबाव के कारण सर्वर धीमा हो जाता हैं. इस कारण बायोमेट्रिक केवाईसी में काफी समय लग रहा है हालांकि फिलहाल प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के गैस कनेक्शन धारकों की सबसे पहले ई केवाईसी की प्राथमिकता दी जा रही हैं क्योंकि सब्सिडी का पैसा उज्जवला कनेक्शनधारकों के खाते में ही आता है. शेष उपभोक्ताओं के लिए कोई अंतिम तिथि निर्धारित नहीं की है.

Read More
{}{}