trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12645057
Home >>जयपुर

Rajasthan: राजस्थान में फरवरी में दूसरी बार कांपी धरती, दहशत में घर छोड़ भागे लोग

Earthquake in Rajasthan: राजस्थान में 13 फरवरी यानी गुरुवार शाम लगभग 5: 28 बजे भूकंप आया. जालोर और सिरोही के कुछ इलाकों में 3-4 सेकेंड तक धरती कांपती रही.लोग घरों और दुकानों से बाहर निकले और एक-दूसरे को फोन पर जानकारी दी. 

Advertisement
Earthquake in Rajasthan
Earthquake in Rajasthan
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Feb 13, 2025, 07:45 PM IST
Share

Earthquake in Rajasthan: राजस्थान में 13 फरवरी यानी गुरुवार शाम लगभग 5: 28 बजे भूकंप आया, जिसके झटके महसूस किए गए हैं. साथ ही जालोर और सिरोही के कुछ इलाकों में 3-4 सेकेंड तक धरती कांपती रही. फिलहाल भूकंप की तीव्रता और केंद्र की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. 

इसके अलावा आबूरोड, रेवदार और माउंट आबू  के साथ आसपास के इलाकों में लगभग झटके महसूस किए गए. साथ ही लोग घरों और दुकानों से बाहर निकले और एक-दूसरे को फोन पर जानकारी दी. 

 
अब तक भूकंप के झटकों से कोई नुकसान की जानकारी नहीं मिली है. इस पर प्रशासन नजर रखे हुए है और लोगों को सतर्क और शांति बनाए रखने की अपील कर रहा है.  

बता दें कि 2 फरवरी यानी रविवार को बीकानेर जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.6 बताई गई थी. 

क्यों आता है भूकंप? 
धरती की सतह मुख्य तौर पर 7 बड़ी और कई छोटी-छोटी टेक्टोनिक प्लेट्स से मिलकर बनी है. ये सभी प्लेट्स लगातार तैरती रहती हैं, जिसके चलते कई बार आपस में टक्कर हो जाती है. वही, टकराने से कई बार  प्लेट्स के कोने मुड़ जाते हैं और अधिक दबाव पड़ने पर से प्‍लेट्स टूटनी शुरू हो जाती हैं. इसी के चलते  नीचे से निकली ऊर्जा बाहर की ओर निकलने का रास्ता ढूंढती है. इसी के चलते भूकंप आता है.

भूकंप आने पर क्या करें?
भूकंप आने के दौरान जितना संभव हो उतना सुरक्षित रहें. इस बात को लेकर सतर्क रहें कि कौन-से भूकंप वास्तव में इसकी पूर्व-चेतावनी देने वाले भूकंप के झटके होते हैं और बाद में बड़ा भूकंप भी आ सकता है. धीरे-धीरे कुछ कदमों तक सीमित हलचल करें, जिससे पास में किसी सुरक्षित स्थान पर पहुंच सकें. भूकंप के झटकों के रुकने पर घर में तब तक रहें, जब तक कि आपको यह सुनिष्चित हो जाएं कि बाहर निकलना सुरक्षित है. 

Read More
{}{}