trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12077722
Home >>जयपुर

Happy Republic Day 2024 Wishes: गणतंत्र दिवस पर ये मैसेज भेजकर आप भी जीत सकते हैं लोगों का दिल,सब कहेंगे जय हिंद..

Happy Republic Day 2024 Wishes: गणतंत्र दिवस पर देश-प्रेम के मैसेज भेजकर आप लोगों का दिल जीत सकते हैं. उन्हें विश कर सकते हैं.  बता दें कि गणतंत्र के उत्सव को लेकर राजस्थान समेत देशभर में तैयारियां पूरी की जा रही है.

Advertisement
फाइल फोटो.
फाइल फोटो.
Tarun Chaturevedi|Updated: Jan 25, 2024, 01:34 PM IST
Share

Happy Republic Day 2024 Wishes: 26 जनवरी को देशभर में गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा.गणतंत्र का उत्सव लोगों में साफ तौर पर दिख रहा है. सोशल मीडिया से लेकर रियल लाइफ तक गणतंत्र के रंग दिख रहे हैं. ऐसे खास मौके पर आप भी एक से एक बढ़कर शानदार मैसेज, कविता, इमेज लोगों को भेजकर विश कर सकते हैं. क्योंकि यहां हम आपको बेस्ट मैसेज के बारे में बता रहे हैं, जो गणतंत्र दिवस से जुड़े हुए हैं. 

इस साल भारत 75वां गणतंत्र दिवस मनाने जा रहा है. गणतंत्र दिवस के मौके पर परेड का आयोजन भी किया जाता है. गणतंत्र दिवस की परेड में सैन्य ताकत दिखाई देगी.

 Happy Republic Day 2024

हमें जान से प्यारा यह गणतंत्र हमारा,
याद रखेंगे शहीदों को और बलिदान तुम्हारा

Happy Republic Day 2024

मुझे ना तन चाहिए, ना धन चाहिए
बस अमन से भरा यह वतन चाहिए
जब तक जिन्दा रहूं, इस मातृ-भूमि के लिए
और जब मरुं तो तिरंगा कफन चाहिए

Happy Republic Day 2024

देशभक्तों से ही देश की शान है
देशभक्तों से ही देश का मान है
हम उस देश के फूल हैं यारों
जिस देश का नाम हिंदुस्तान है

Happy Republic Day 2024

 गणतंत्र दिवस है खुशियां मनाने का दिन,
देश की आजादी को याद करने का दिन,
देश के शहीदों को श्रद्धांजलि देने का दिन,
और देश को आगे बढ़ाने का संकल्प लेने का दिन

Happy Republic Day 2024

 मंदिर-मस्जिद-गुरुद्वार सब मिलकर गाएं,
भारत माता की जय का गीत सुनाएं
गणतंत्र दिवस के पर्व में भेद मिटाओ,
इंसानियत का झंडा हर दिल में फहराओ

Happy Republic Day 2024

लहराएगा तिरंगा अब सारे आस्मां पर,
भारत का नाम होगा सबकी जुबान पर,
ले लेंगे उसकी जान या दे देंगे अपनी जान,
कोई जो उठाएगा आँख हमारे हिंदुस्तान पर.

ये भी पढ़ें- राजस्थान के सबसे ऊंचे तिरंगे के निर्माण का मामला पकड़ रहा तूल, मेड़ता में कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन

 

Read More
{}{}