trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12195456
Home >>जयपुर

Hindu Nav Varsh 2024: नव संवत्सर पर भगवा ध्वज का वितरण, सर्व हिंदू समाज द्वारा वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने की कवायद, 400+ वाले सपने को मिलेगा बूस्ट !

Hindu Nav Varsh 2024: राजस्थान में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में ठीक पहले सर्व समाज भारतीय नवसंवत्सर पर भगवान ध्वजा वितरण अभियान शुरू कर रही है. इसके साथ ही सर्व समाज से वोटिंग कर मतदान बढ़ाने की अपील की जाएगी. इसको बीजेपी के पक्ष में जोड़कर देखा जा रहा है.

Advertisement
Hindu Nav Varsh 2024: नव संवत्सर पर भगवा ध्वज का वितरण, सर्व हिंदू समाज द्वारा वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने की कवायद, 400+ वाले सपने को मिलेगा बूस्ट !
Vishnu Sharma Jaipur|Updated: Apr 08, 2024, 09:42 PM IST
Share

Hindu Nav Varsh 2024: राजस्थान में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में ठीक पहले सर्व समाज भारतीय नवसंवत्सर पर भगवान ध्वजा वितरण अभियान शुरू कर रही है.

इसके साथ ही सर्व समाज से वोटिंग कर मतदान बढ़ाने की अपील की जाएगी. इसको बीजेपी के पक्ष में जोड़कर देखा जा रहा है, लेकिन सर्व समाज हिंदू महासभा इसे हिंदू नववर्ष के लिए समाज जागरण का कारण मान रहे हैं.

भारतीय नव वर्ष नवसंवत्सर 9 अप्रैल से शुरू हो रहा है. नव वर्ष के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए अलग अलग से प्रयास किए जा रहे हैं. इस बार नव संवत्सर के साथ ही लोकतंत्र का महापर्व चुनाव भी आ रहा है.

ऐसे में नवसंवत्सर के साथ ही मतदान के लिए भी अपील की जा रही है। गौरतलब है कि दो दिन पहले ही पुष्कर में जनसभा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी नवरात्र और राम नवमी का उल्लेख करते हुए कांग्रेस पर कटाक्ष किया था कि रामनवमी आ रही है और घर घर भगवान राम की पूजा की जाएगी.

इसके बाद अब सर्व समाज हिंदू महासभा सहित अन्य संगठनों ने रामनवमी उत्सव को भव्य रूप से मनाने की तैयारी शुरू कर दी है. महासभा के अध्यक्ष चंद्रप्रकाश भाड़ेवाला ने कहा कि 9 अप्रैल से छोटी काशी जयपुर में भगवा ध्वजा वितरण और सर्व समाज एकत्रिकरण अभियान शुरू किया जा रहा है.

9 अप्रैल को गोविंददेवजी मंदिर से सुबह सवा नौ बजे अभियान की शुरूआत की जाएगी. गज वंदन और ध्वजा पूजन के बाद प्रमुख लोग ध्वजा वितरित करेंगे. लोगों से आह्वान किया जाएगा कि इस ध्वजा को घरों पर लगाएं. शहर के अलग अलग प्रमुख मंदिरों में महाआरती के बाद ध्वजा वितरित की जाएंगी। ध्वजाओं का वितरण 16 अप्रैल तक किया जाएगा.

इसी तरह सामाजिक कार्यकर्ता प्रताप भानू सिंह ने कहा कि नवरात्र के साथ ही विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र वाले देश भारत में लोकतंत्र का महापर्व अर्थात मतदान भी आ रहा है. ध्वजा वितरण के साथ ही लोगों से आग्रह किया जाएगा कि वो खुद मतदान करें तथा दूसरों को भी वोट डलवाएं.

लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए सौ प्रतिशत मतदान की अपील कर रहे हैं. लोकतंत्र मजबूत होगा तो देश मजबूत होगा, इसलिए सब लोगों से वोट डालने की अपील की जा रही है.

Read More
{}{}