IIFA 2025 Nomination list: राजस्थान के जयपुर में सितारों का तांता लगना शुरू हो गया है. वहीं शाहरुख खान से लेकर नोरा फतेही, रेखा, सचिन-जिगर जैसे दिग्गज सितारे जयपुर पहुंच चुके हैं. 8 मार्च को आईफा डिजिटल और 9 मार्च को मेन ईवेंट आयोजित होने वाला है. इस बीच नॉमिनेशन लिस्ट सामने आ चुकी है. चलिए बताते हैं कि किस-किस को लिस्ट में मिली जगह.
बेस्ट पिक्चर कैटेगिरी में नॉमिनेशन
IIFA अवार्ड्स 2025 के मेन इवेंट के लिए नॉमिनेशन लिस्ट तैयार है. बेस्ट पिक्चर कैटेगिरी में इस साल की कई कम बजट वाली सफल फिल्मों को जगह मिली है. इसमें लापता लेडीज, किल, आर्टिकल 370, स्त्री 2 - सरकटे का आतंक, शैतान और भूल भुलैया 3 शामिल हैं.
बेस्ट डायरेक्ट कैटेगिरी में नॉमिनेशन
इवेंट में बेस्ट डायरेक्टर की कैटेगिरी में किरण राव को लापता लेडीज़, निखिल नागेश भट्ट को किल फिल्म के लिए, अमर कौशिक स्त्री 2 -सरकटे का आतंक के लिए, सिद्धार्थ आनंद को सेनानी के लिए, आदित्य सुहास झाम्बले को आर्टिकल 370 और अनीस बज़्मी भूल भुलैया 3 के लिए नॉमिनेशन मिला है.
बेस्ट एक्टर-एक्ट्रेस की नॉमिनेशन लिस्ट
अब बात करें बेस्ट एक्टर फीमेल कैटेगिरी के नॉमिनेशन की तो नितांशी गोयल को लापता लेडीज़, आलिया भट्ट को जिगरा, यामी गौतम को आर्टिकल 370, कैटरीना कैफ को मेरी क्रिसमस, श्रद्धा कपूर को स्त्री 2 - सरकटे का आतंक के लिए नॉमिनेट किया गया है. वहीं बेस्ट एक्टर मेल कैटेगिरी में स्पर्श श्रीवास्तव को लापता लेडीज़, राजकुमार राव को श्रीकांत, कार्तिक आर्यन कोभूल भुलैया 3, अभिषेक ए बच्चन को आई वांट टू टॉक, अजय देवगन को मैदान के लिए नॉमिनेशन मिला है.
बेस्ट एक्टर-एक्ट्रेस इन सपोर्टिंग रोल नॉमिनेशन लिस्ट
वहीं बेस्ट एक्टर इन सपोर्टिग रोल फीमेल कैटेगिरी में छाया कदम को लापता लेडीज़, विद्या बालन को भूल भुलैया 3, जानकी बोदीवाला को शैतान, प्रियामणि को आर्टिकल 370, ज्योतिका को श्रीकांत का नॉमिनेट किया गया है. बेस्ट एक्टर इन सपोर्टिंग रोल मेल की कैटेगिरी में रवि किशन को लापता लेडीज, अभिषेक बनर्जी को स्त्री 2 - सरकटे का आतंक, फरदीन खान को खेल खेल में, राजपाल यादव को भूल भुलैया 3, मनोज पाहवा को जिगरा को नॉमिनेशन मिला है.
बेस्ट एक्टर इन निगेटिव रोल नॉमिनेशन
जबकि बेस्ट एक्टर इन निगेटिव रोल कैटेगिरी में राघव जुयाल को किल के लिए, आर. माधवन को शैतान के लिए, गजराज राव को मैदान के लिए, विवेक गोम्बर को जिगरा के लिए और अर्जुन कपूर को सिंघम अगेन के लिए नॉमिनेशन मिला है.
ये भी पढ़ें- Rajasthan Tourism: जयपुर का सबसे महंगा होटल, यहां एक रात बिताने के लिए देनी होगी सालभर की सैलरी
ये भी पढ़ें- IIFA Awards 2025: आमेर महल में पहुंची आईफा अवार्ड ट्रॉफी, देसी-विदेशी पर्यटक ले सकेंगे सेल्फी