trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12673291
Home >>जयपुर

IIFA 2025: इन सितारों की परफॉर्मेंस से सजेगी आईफा अवॉर्ड की रंगीन शाम, जानें होस्ट लिस्ट में किस-किस का नाम शामिल

IIFA 2025: आईफा 2025 का इंतजार बस कुछ पल ही पल का बचा हुआ है. कुछ घंटो बाद हिंदी सिनेमा के सबसे बड़े अवॉर्ड शो का आगाज होगा. होस्ट लिस्ट में कौन-कौन है शामिल चलिए आपको बताते हैं.

Advertisement
IIFA 2025: इन सितारों की परफॉर्मेंस से सजेगी आईफा अवॉर्ड की रंगीन शाम, जानें होस्ट लिस्ट में किस-किस का नाम शामिल
Manushri Bajpai|Updated: Mar 08, 2025, 11:58 AM IST
Share

IIFA 2025: आईफा 2025 का सभी को बेसब्री से इंतजार है.  बस कुछ ही घंटो बाद हिंदी सिनेमा के सबसे बड़े अवॉर्ड शो का आगाज होगा. अवॉर्ड शो में कई बड़े और दिग्गज सितारे अपनी डांस परफॉर्मेंस से इस रंगीन शाम में चार चांद लगा देंगे. क्या-क्या होगा खास चलिए आपको बताते हैं. 

इस साल, इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी अवॉर्ड (आईफा) अपनी 25वीं सालगिरह मना रहा है. 25वां आईफा राजस्थान की पिंक सिटी यानी जयपुर में होने वाला है. दो दिन के इस बड़े इवेंट में बी टाउन के तमाम दिग्गज सितारे जयपुर पहुंच चुके हैं. बता दें कि 8 मार्च को डिजिटल और 9 मार्च मेन इवेंट होगा. 

डिजिटल ईवेंट के होस्ट कौन?

IIFA 2025 के डिजिटल अवॉर्ड्स को, विजय वर्मा, अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति खुराना अपनी बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग के साथ होस्ट करते दिखने वाले हैं. इस दौरान ओटीटी की बेस्ट फिल्म, सीरीज और डिजिटल स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म्स पर बेस्ट कंटेंट को अवॉर्ड से नवाजा जाएगा. इस बार कुछ एडिशनल कैटेगिरीज में बेस्ट रियलिटी और नॉन स्क्रिप्टिड सीरीज, बेस्ट डॉक्यूमेंट्री, डॉक्यू फिल्म, और बेस्ट म्यूजिक,साउंडट्रैक को भी जगह दी गई है.

मेन इवेंट्स के होस्ट करेंगे ये दिग्गज सितारे

9 मार्च को आईफा का मेन इवेंट होगा. इस दौरान होस्ट के रूप में मोस्ट अवेटेड स्टार कार्तिक आर्यन और सुपरहिट डायरेक्टर करण जौहर नजर आएंगे. 9 मार्च की शाम को  बेस्ट पिक्चर, बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट परफॉर्मेंस इन द लीडिंग रोल (मेल एंड फीमेल), बेस्ट परफॉर्मेंस इन ए सपोर्टिंग रोल (मेल एंड फीमेल), बेस्ट परफॉर्मेंस इन ए निगेटिव रोल, म्यूजिक डायरेक्टशन और प्लेबैक सिंगर (मेल एंड फीमेल) सहित कई कैटेगिरी में इंडस्ट्री से जुड़े लोगों को सम्मानित किया जाएगा.

ये सितारे करेंगे परफॉर्म

IIFA अवार्ड्स 2025 में कई सुपरस्टार अपनी परफॉर्मेंस से लोगों का दिल जीतते नजर आने वाले हैं. इस लिस्ट में शाहरुख खान, माधुरी दीक्षित, करीना कपूर खान और शाहिद कपूर सहित कई सुपरस्टार्स के नाम शामिल हैं. वहीं मीका सिंह और नोरा फतेही IIFA डिजिटल अवार्ड्स में थिरकते नजर आने वाले हैं.

ये भी पढ़ें- Rajasthan Tourism: जयपुर का सबसे महंगा होटल, यहां एक रात बिताने के लिए देनी होगी सालभर की सैलरी

ये भी पढ़ें- IIFA Awards 2025: आमेर महल में पहुंची आईफा अवार्ड ट्रॉफी, देसी-विदेशी पर्यटक ले सकेंगे सेल्फी

Read More
{}{}