IIFA 2025: राजस्थान की राजधानी जयपुर में इस साल का IIFA अवॉर्ड्स भव्य तरीके से आयोजित किया जा रहा है. नोवोटल ऑडिटोरियम में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस अवसर पर बॉलीवुड के दिग्गज सितारे कार्तिक आर्यन, करण जौहर, माधुरी दीक्षित, बॉबी देओल, करीना कपूर और कृति सेनन जैसे कलाकारों ने शिरकत की.
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस मौके पर कहा कि राजस्थान की धरती सिनेमा के लिए स्वर्ग है. उन्होंने कहा, "हम भाग्यशाली हैं कि IIFA जैसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड समारोह का आयोजन जयपुर में हो रहा है. यह सिर्फ एक अवॉर्ड शो नहीं बल्कि सिनेमा और संस्कृति के वैश्विक विस्तार का प्रतीक है."
राजस्थान के बिना बॉलीवुड अधूरा
सीएम भजनलाल शर्मा ने राजस्थान की ऐतिहासिक धरोहर और मनोरम दृश्यों की उपयोगिता पर जोर देते हुए कहा कि बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों की शूटिंग यहां हो चुकी है. उन्होंने कहा कि राजस्थान के बिना बॉलीवुड की कल्पना अधूरी है. यहां का रेगिस्तान, अरावली की पहाड़ियां, चंबल के घाट, विशाल किले और वन्य अभयारण्य फिल्म निर्माताओं के लिए बेहतरीन कैनवास प्रदान करते हैं.
फिल्म निर्माण को मिलेगा बढ़ावा
राजस्थान सरकार ने फिल्म निर्माण को आसान बनाने के लिए सिंगल विंडो सिस्टम के तहत 15 दिनों में फिल्म निर्माण की अनुमति देने की घोषणा की. मुख्यमंत्री ने बॉलीवुड के दिग्गजों को राजस्थान में शूटिंग करने का न्योता देते हुए कहा कि यहां की संस्कृति और लोकेशंस फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक अनूठा अनुभव प्रदान करेंगी.
IIFA से मिलेगा राजस्थान को नया मुकाम
डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने कहा कि राजस्थान कला और संस्कृति की भूमि है और IIFA जैसे आयोजन से यहां के पर्यटन और फिल्म इंडस्ट्री को नई ऊंचाइयां मिलेंगी. उन्होंने इस बार IIFA में ग्रीन कारपेट को प्राथमिकता देने पर जोर देते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में राजस्थान सरकार बेहतरीन काम कर रही है.
ये भी पढ़ें- आईफा डिजिटल 2025 का हुआ आगाज, करण जौहर से लेकर कार्तिक आर्यन का दिखा डैशिंग अंदाज
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!