trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12053173
Home >>जयपुर

IND vs AFG 1st T20 Live Streaming: अफगानिस्तान के खिलाफ T20 में वापसी करेंगे रोहित और विराट, यहां देखें फ्री लाइव मैच

IND vs AFG 1st T20 Live Streaming: भारत और अफगानिस्तान के बीच पहला टी20 मैच 11 जनवरी को खेला जाएगा. जानिए TV और OTT पर कब और कहां पर देखें लाइव मैच.  

Advertisement
अफगानिस्तान के खिलाफ T20 में वापसी करेंगे रोहित और विराट.
अफगानिस्तान के खिलाफ T20 में वापसी करेंगे रोहित और विराट.
Shiv Govind Mishra|Updated: Jan 10, 2024, 05:23 PM IST
Share

ND vs AFG 1st T20 Live Streaming : भारत और अफगानिस्तान (India Vs Afghanistan) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच गुरुवार को खेला जाएगा. इस सीरीज में सभी की नजरें रोहित शर्मा और विराट कोहली पर टिकी होंगी जो 14 महीने बाद इस फॉर्मेट में वापसी कर रहे हैं.

जून में होने वाले टी20 विश्व कप से पहले तीन मैचों की यह श्रृंखला भारत के लिये आखिरी है और इससे अमेरिका तथा वेस्टइंडीज में होने वाले विश्व कप के लिये टीम कॉम्बिनेशन तैयार करने में मदद मिलेगी. जानिए कब और कहां पर देखें भारत बनाम अफगानिस्तान के बीच पहला टी20 मैच लाइव.  

टीवी और OTT पर कहां देखे भारत-अफगानिस्तान टी20 मैच

भारत बनाम अफगानिस्तान पहला टी20 मैच का लाइव टेलिकास्ट आप ऑफिशियल ब्रॉडकास्ट चैनल स्पोर्ट्स 18, स्पोर्ट्स 18 HD पर देख सकते हैं. टीवी पर आप अंग्रेजी, हिंदी और अन्य भारतीय भाषाओं में सुन सकते हैं.    वहीं, भारत-अफगानिस्तान के बीच पहला टी20 के आप ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी लाइव देख सकते हैं. मोबाइल और डेस्कटॉप दोनों में मैच की लाइव स्ट्रीमिंग होगी. दोनों टीमों के बीच पहला टी20 मैच 11 जनवरी 2024 खेला जाएगा. टी20 मैच पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम मोहाली में होगा. मैच शाम सात बजे शुरू होगा. शाम 6.30 बजे टॉस होगा. 

कहां-कहां पर खेलें जाएंगे भारत-अफगानिस्तान के टी20 मैच

भारत बनाम अफगानिस्तान के बीच पहला टी20 मैच मोहाली में खेला जाएगा. दूसरा टी20 मैच 14 जनवरी 2024 को होलकर स्टेडियम इंदौर में खेला जाएगा. तीसरा और आखिरी टी20 मैच एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम बेंगलुरु में खेला जाएगा.  

T20 सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम 

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, संजू सैमसन, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, मुकेश कुमार.

T20 सीरीज के लिए अफगानिस्तान की टीम

इब्राहिम जदरान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इकराम अलीखिल, हजरतुल्लाह जजाइ, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जदरान, मोहम्मद कबी, करीम जन्नत, अजमतुल्लाह उमरजई, शराफुद्दीन अशरफ, मुजीबुर रहमान, फजलहक फारूकी, फरीद अहमद, नवीनुल हक, नूर अहमद, मोहम्मद सलीम, कैस अहमद, गुलबदन नायब, राशिद खान.

Read More
{}{}