trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12648972
Home >>जयपुर

IPL 2025 में जयपुर में MS धोनी नहीं खेलेंगे एक भी मुकाबला, SMS स्टेडियम में होंगे राजस्थान रॉयल्स के 5 मैच

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का शेड्यूल BCCI ने जारी कर दिया है. सभी टीमें 14-14 मैच खेलती हुई नजर आएंगी. ओपनिंग मैच डिफेंडिंग चैंपियन KKR और RCB के बीच कोलकाता में 22 मार्च को खेला जाएगा.   

Advertisement
IPL 2025
IPL 2025
Aman Singh |Updated: Feb 16, 2025, 11:02 PM IST
Share

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का शेड्यूल BCCI ने जारी कर दिया है. सभी टीमें 14-14 मैच खेलती हुई नजर आएंगी. 22 मार्च को पहला मैच खेला जाएगा. ओपनिंग मैच डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच कोलकाता में 22 मार्च को खेला जाएगा. 

यह भी पढ़ें- Sachin Pilot: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ पर सचिन पायलट का बयान

वहीं राजस्थान रॉयल्स (RR) का पहला मैच 23 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से उसके होम ग्राउंड हैदराबाद में होगा. IPL की हर टीम अपने होम ग्राउंड पर 7 मुकाबले खेलती है. राजस्थान रॉयल्स (RR) के 2 होम ग्राउंड जयपुर और गुवाहाटी हैं. ऐसे में टीम अपने 2 मुकाबले गुवाहाटी में और 5 मुकाबले जयपुर में खेलेगी. लेकिन इस बार महेंद्र सिंह धोनी जयपुर में IPL नहीं खेलेंगे. 

जयपुर के SMS स्टेडियम में 13 अप्रैल को RCB और 1 मई को MI का मुकाबला है. ऐसे में विराट कोहली और रोहित शर्मा के फैंस उन्हें जयपुर में खेलते देख सकेंगे. लेकिन महेंद्र सिंह धोनी के फैंस इस बार उन्हें जयपुर में IPL खेलते नहीं देख पाएंगे. क्योंकि इस बार चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से राजस्थान रॉयल्स (RR) का मुकाबला गुवाहाटी में खेला जाएगा.

इस बार IPL 2025 ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स (RR) टीम मैनेजमेंट ने 40.7 करोड़ रुपये खर्च करके 14 नए खिलाड़ी टीम में शामिल किए हैं. RR के स्क्वॉड में कुल 20 खिलाड़ी शामिल हैं. इनमें से एक 13 साल के वैभव सूर्यवंशी को राजस्थान ने 1.10 करोड़ में खरीदा है.

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}