trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12585623
Home >>जयपुर

Jaipur News: जयपुर में MLA का स्टीकर लगी हाई स्पीड जीप ने नगर कीर्तन जुलूस में मारी टक्कर....

Jaipur News: जयपुर के आदर्श नगर में गुरुवार रात एक बड़ी घटना घटी. सिख समाज के नगर कीर्तन में अचानक एक तेज रफ्तार थार जीप घुस गई, जिससे वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया. इस घटना में एक बुजुर्ग और एक बच्चा घायल हो गए.  

Advertisement
Jaipur News: जयपुर में MLA का स्टीकर लगी हाई स्पीड जीप ने नगर कीर्तन जुलूस में मारी टक्कर....
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Jan 03, 2025, 09:08 AM IST
Share
 
Jaipur News: जयपुर में नगर कीर्तन जुलूस में तेज रफ्तार थार जीप घुसाने के मामले में आदर्श नगर थाने में राजकार्य में बाधा डालने और दुर्घटना करने का मामला दर्ज किया गया है. आदर्श नगर थानाधिकारी धर्म सिंह ने मामला दर्ज कराया है. जीप के पूर्व में ओवर स्पीड के 6 चालान कट चुके हैं और यह वाहन एक निजी कंपनी के नाम से रजिस्टर्ड है. मिली जानकारी के मुताबिक, जीप को पुलिस लाइन में तैनात एक पुलिसकर्मी का नाबालिग बेटा चला रहा था. वाहन पर पुलिस को एमएलए का स्टीकर भी मिला है. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है,
 
 
पूरा मामला यह है कि गुरुवार रात सेठी कॉलोनी गुरुद्वारे से गुरु गोविंद सिंह पार्क तक नगर कीर्तन निकाला जा रहा था. रात करीब 8:30 बजे जब कीर्तन पंचवटी सर्किल के पास पहुंचा, तभी एक तेज रफ्तार थार जीप भीड़ के बीच घुस गई. वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने जीप को रोकने की कोशिश की, लेकिन ड्राइवर ने जीप नहीं रोकी और भीड़ में घुस गई, जिससे एक बुजुर्ग और एक बच्चा घायल हो गए.
 
 
 
नाबालिग ड्राइवर को हिरासत में लेने और गाड़ी जब्त करने के बाद पुलिस ने लोगों को आश्वासन दिया कि वे इस मामले में कार्रवाई करेंगे. जांच में पता चला कि जीप चला रहा ड्राइवर नाबालिग था और एक पुलिसकर्मी का बेटा बताया जा रहा है. घटना के वक्त जीप में 4 लोग सवार थे, जिनमें से तीन मौके से फरार हो गए.
 
 
 
स्थानीय लोगों की मांग पर सिख समाज के लोगों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें नाबालिग ड्राइवर और उसके साथियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है. पुलिस ने घटना की एफआईआर दर्ज कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी है.
 
 
 
 
 
 
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!
Read More
{}{}