trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12504963
Home >>जयपुर

Jaipur news: मौत का मेगा हाईवे! सड़क बदहाल और राहगीर बेहाल, जिम्मेदार अफसर कंपनी पर आखिर क्यों है मेहरबान

Dudu news: राजस्थान के जयपुर-भीलवाड़ा मेगा हाईवे जयपुर से निकलने वाले हाईवे में सबसे महंगा हाईवे है, लेकिन सुविधाओं के नाम पर टोल कंपनी ने मानों मुंह फेर लिया हो. यहां आए दिन हादसे हो रहे लेकिन कोई सुध नहीं ले रहा.  

Advertisement
Jaipur News Zee Rajasthan
Jaipur News Zee Rajasthan
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Nov 07, 2024, 08:32 PM IST
Share

Rajasthan News: जयपुर-भीलवाड़ा मेगा हाईवे राजधानी जयपुर से निकलने वाले हाईवे में सबसे महंगा हाईवे है. सोचिए ? सीएम, डिप्टी सीएम और मंत्री के विधानसभा क्षेत्र से गुजरने वाले जयपुर भीलवाड़ा मेगा हाईवे के हालात गाँवों की सड़कों से भी ज्यादा बदहाल है. सांगानेर से भीलवाड़ा मांडल चौराहे तक 210 किमी हाईवे लंबी है. हाईवे पर कार का एक तरफ का 110 रुपये और दोनों तरफ का 180 रुपये का टोल वसूला जा रहा है. 

रोज कंपनी वसूल रही है 15 लाख रुपये
हाईवे से रोज कंपनी 10 से 15 लाख रुपये का टोल वसुलती हैं. लेकिन सुविधाओं के नाम पर टोल कंपनी ने मानों मुंह फेर लिया ना गाड़ी से रात को पेट्रोलिंग करते और ना ही सुविधा घर खुले मिलते है. हर महीने हाईवे पर गड्ढों की वजह से दस लोग अपनी जान गंवाकर खस्ताहाल सड़क का खामियाजा भुगत रहे हैं.
सुविधाओं के नाम पर वाहन चालकों की जान राम भरोसे है.

सड़क बदहाल और राहगीर बेहाल
कई जगह सड़क किनारे सर्विस लाइन के पास 2-3 फीट गहरी खाई है. रात के अंधेरे में वाहन चालक ओवरटेक करते ही सड़क किनारे खाई में गिरने से हादसे के शिकार हो रहे हैं. हाईवे के किनारे जो पौधे लगाए गए थे वो रखरखाव नहीं होने की वजह से जलकर राख हो गए. कंपनी की ओर से मेंटेनेंस का काम नहीं किया जा रहा है. सड़क के दोनों ओर कचरे से नालियां भरी हुई है. जगह-जगह गहरे गड्ढे होने से जहां वाहनों को सरपट दौड़ना चाहिए वहां कछुआ चाल में चल रहे हैं.

रिपोर्टर- दिलीप चौधरी

ये भी पढ़ें-मदन राठौड़ ने विपक्ष पर साधा निशाना, कहा- जमानत पर चल रहे लोग ईमानदारी का पाठ पढ़ा रहे

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}