trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12695458
Home >>जयपुर

बीसलपुर से पेयजल सप्लाई में बढ़ोतरी, PHED ने बढ़ाई 30 एमएलडी पानी की सप्लाई

Jaipur News: राजस्थान में पानी की डिमांड बढ़ने लगी है. ऐसे में बीसलपुर से पानी की सप्लाई में भी बढ़ोतरी की गई है. पीएचईडी ने जयपुर के लिए 30 एमएलडी तक पानी की सप्लाई बढ़ाई है. 

Advertisement
Jaipur News
Jaipur News
Ashish Chauhan|Updated: Mar 26, 2025, 07:26 PM IST
Share

Jaipur News: अब गर्मी के बढ़ने के साथ-साथ राजस्थान में पानी की डिमांड भी बढ़ने लगी है. मांग बढ़ने के साथ ही बीसलपुर से पानी की सप्लाई में भी बढ़ोतरी की गई है. जलदाय विभाग कंटीजेंसी प्लान पर भी पूरा फोकस कर रहा है. आखिरकार तेज से गर्मी से पहले कैसे पानी की मांग के मुताबिक, पेयजल सप्लाई होगी. 

मार्च में गर्मी  
मार्च के आखिरी तक तापमान में आई अचानक तेजी के बाद अब पानी की डिमांड में भी तेजी आई है. जलदाय विभाग ने बीसलपुर प्रोजेक्ट से पानी की सप्लाई में बढ़ोतरी की है. पीएचईडी ने जयपुर के लिए 30 एमएलडी तक पानी की सप्लाई बढ़ाई है. 

पहले विभाग 485 एमएलडी तक पेयजल सप्लाई कर रहा था लेकिन अब बढ़ाकर 515 एमएलडी तक पानी दिया जा रहा है. आने वाले दिनों में तापमान बढ़ने के साथ पानी की डिमांड के मुताबिक बढ़ोतरी की जाएगी. जयपुर के अतिरिक्त मुख्य अभियंता 2 शुभांशु दीक्षित का कहना है कि गर्मियों के लिए पूरी तरह से तैयार हैं, जैसे-जैसे डिमांड बढ़ती जाएगी वैसे-वैसे पानी की सप्लाई में भी बढ़ोतरी होगी. बीसलपुर में अबकी बार पानी की कोई कमी नहीं, क्योंकि पिछले साल अच्छी बारिश से बीसलपुर का ओवरफ्लो हुआ था.

बीसलपुर पाइप लाइन की लाइफलाइन पूरी 
हालांकि ये बात भी ध्यान में रखनी होगी कि बीसलपुर पाइप लाइन की लाइफ लाइन पूरी हो गई है. इसकी लाइफ लाइन 15 साल थी, जो पूरी हो गई. इसी कारण बीते सालों बार-बार बीसलपुर लाइन में छेद हुए, जिस कारण बार-बार बीसलपुर प्रोजेक्ट का शटडाउन करना पड़ा. 

हालांकि जहां-जहां लीकेज हुए, वहां-वहां प्रोजेक्ट इंजीनियर्स ने मौका मुआयना किया है. यदि पाइप लाइन में लीकेज होता है तो शटडाउन की आशंका भी बनी रहेगी. आने वाले समय में दूसरी लाइन के लिए सरकार ने मंजूरी दे दी है लेकिन इसमें करीब 4 साल का समय लगेगा. 

तत्कालीन अधीक्षण अभियंता सतीश जैन के समय रिकार्डतोड लीकेज हुए थे. जिस कारण जयपुर की जनता को भीषण गर्मी में परेशानियों का सामना करना पडा था. अबकी बार जयपुर बीसलपुर प्रोजेक्ट के जिम्मेदारी अधीक्षण अभियंता सुधीर वर्मा के कंधों पर है.

कंटीजेंसी प्लान पर लगेगी अंतिम मुहर
वहीं, गर्मियों के लिए बनाए गए कंटीजेंसी प्लान पर भी जल्द ही अंतिम मुहर लगेगी. सरकार ने इसके बजट की स्वीकृत दे दी है, जो-जो प्रभावित इलाके हैं, वहां-वहां परिवहन जल सेवा के जरिए घरों तक पानी पहुंचाया जाएगा ताकि गर्मियों में पानी की दिक्कतें ना हो. 

यह भी पढ़ेंः X पर भीड़े सीएम भजनलाल शर्मा और पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत, जमकर कंसे तंज

यह भी पढ़ेंः Dungarpur News: अंतर्राज्यीय लूट गिरोह का खुलासा, 4 किलो चांदी के जेवर और बाइक जब्त

Read More
{}{}