BJP MLA Swami Balmukund Acharya: हवामहल से विधायक बालमुकुंदाचार्य ने एक महत्वपूर्ण मुद्दा उठाया है, जो आम जनता को प्रभावित कर रहा है. उन्होंने बताया कि दिन में पांच बार बहुत तेज लाउडस्पीकर चलने से लोगों को सिर दर्द की समस्या हो रही है, खासकर उन लोगों को जिन्हें माइग्रेन की समस्या है. यह समस्या इतनी गंभीर है कि लोगों को पांच टाइम की भारी समस्या सिर दर्द कर रही है. बालमुकुंदाचार्य ने यह बातें बीजेपी विधि प्रकोष्ठ के होली मिलन समारोह के दौरान कहीं थी.
विधायक बालमुकुंदाचार्य ने अधिवक्ताओं से एक मामले में मदद मांगी है, जिसमें उन्होंने बताया है कि दिन में पांच बार बहुत तेज लाउडस्पीकर चलने से लोगों को सिर दर्द की समस्या हो रही है, खासकर उन लोगों को जिन्हें माइग्रेन की समस्या है. उन्होंने कहा है कि यह समस्या इतनी गंभीर है कि लोगों को पांच टाइम की भारी समस्या सिर दर्द कर रही है.
विधायक ने वकील से अपनी प्रार्थना स्वीकार करने का अनुरोध किया. उन्होंने कहा कि वे वकील को अपना प्रतिनिधि नियुक्त करते हैं और उनसे इस समस्या का समाधान निकालने में सहयोग करने का आग्रह किया. विधायक ने बताया कि दिन में पांच बार बहुत तेज लाउडस्पीकर चलने से लोगों को सिर दर्द की समस्या हो रही है, खासकर उन लोगों को जिन्हें माइग्रेन की समस्या है. उन्होंने वकील से इस समस्या से निजात दिलाने के लिए सहयोग करने का अनुरोध किया ताकि लोगों को सिर दर्द से राहत मिल सके.
'
विधायक बालमुकुंदाचार्य के लाउडस्पीकर वाले बयान पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि बालमुकुंदाचार्य को डॉक्टर को दिखाना चाहिए और इलाज कराना चाहिए. यह बयान विधायक के लाउडस्पीकर के शोर से परेशानी के बारे में किए गए बयान के जवाब में आया है.