Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर के बगरू पुलिस थाना इलाके के रामसिंहपुरा गांव के पास एक युवक को जिंदा जलाकर मारने की वारदात का पुलिस ने कुछ ही घंटे में खुलासा कर दिया है. पुलिस ने बताया कि वारदात की गंभीरता को देखते हुए पुलिस थाना बगरू, बिंदायका ओर जिला स्पेशल टीम के संयुक्त प्रयासों से वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
पैसों को लेकर चल रहा था विवाद
बताया जा रहा है कि पुलिस ने दोनों आरोपियों मनोज कुमावत व हरिमोहन मीणा निवासी गुढ़ा बैरसल को दस्तयाब कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. दोनों आरोपी मृतक राकेश गुर्जर के दोस्त थे, और इनके बीच रुपयों के लेनदेन को लेकर आपसी विवाद चल रहा था. जिसके चलते मनोज कुमावत व हरिमोहन मीणा ने राकेश गुर्जर को जिंदा जला दिया.
जानिए क्या है पूरा मामला ?
बताया जा रहा है कि गुरुवार को दोनों आरोपियों मनोज कुमावत व हरिमोहन मीणा ने राकेश को उसके घर से साथ लिया और दिनभर घूमते रहे और शराब पिलाते रहे. इसके बाद देर शाम दोनों आरोपी राकेश को बेगस - बोराज रोड स्थित एक नवसृजित सुनसान कॉलोनी में लेकर गए, जहां हाथ तापने के बहाने से शराब डालकर आग जलाई. इसी दौरान आरोपी मनोज ने राकेश से रुपयों की मांग की, तो उनके बीच फिर से झगड़ा हो गया, जिस पर मनोज और हरिमोहन ने राकेश को जलती आग में धकेल दिया और दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए.
रिपोर्टर - प्रदीप सोनी
ये भी पढ़ें- संबंध बनाने के बाद मंगेतर ने शादी से किया इनकार, तो युवती ने उठाया ऐसा खौफनाक कदम...
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!