JDA Dream Home: जेडीए तीन आवासीय योजनाओं की आंवटन प्रक्रिया के बाद अगले महीने तीन नई आवासीय योजनाएं लाने जा रहा है, जिनके नाम गंगा, यमुना और सरस्वती होंगे. इन योजनाओं को राजस्थान दिवस के अवसर पर लॉन्च करने की तैयारी थी, लेकिन दो योजनाओं का रेरा रजिस्ट्रेशन नहीं होने से मामला अटक गया है.
जेडीए रेरा रजिस्ट्रेशन के बाद अप्रैल में तीन नई आवासीय योजनाओं के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेगा. ये तीनों योजनाएं चाकसू, दौलतपुरा और बस्सी के इलाके में विकसित की जाएंगी. इन योजनाओं में कुल 775 भूखंड होंगे, जिनकी आरक्षित दर 11 से 15,500 रुपये प्रति वर्गमीटर रखी गई है. ये दरें अलग-अलग श्रेणियों के लिए 50 से 110% प्रतिवर्गमीटर के हिसाब से आवंटित की जाएंगी.
दौलतपुरा में सरस्वती विहार नामक आवासीय योजना विकसित की जा रही है, जिसमें 313 भूखंड होंगे. यह तीनों योजनाओं में सबसे बड़ी आवासीय योजना होगी. यह योजना सीकर रोड पर बैनाड़ दौलतपुरा स्थित रामपुरा डाबड़ी में स्थित होगी. इसकी आरक्षित कीमत 11 हजार रुपये प्रति वर्गमीटर रखी गई है. इस योजना में विभिन्न श्रेणियों के लिए अलग-अलग भूखंड आरक्षित किए गए हैं, जिनमें ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए 95, एलआईजी में 74, एमआईजी-ए 66, एमआईजी-बी में 48 और एचआईजी श्रेणी में 30 भूखंड शामिल हैं. यह योजना टाटियावास टोल से आगे स्थित होगी. फिलहाल, रेरा रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया चल रही है.
बस्सी में गंगा विहार नामक एक नई आवासीय योजना शुरू की जा रही है, जिसमें 231 भूखंड होंगे. यह योजना जोन-13 में बस्सी इलाके में स्थित होगी. गंगा विहार योजना में विभिन्न श्रेणियों के लिए भूखंड आरक्षित किए गए हैं, जिनमें ईडब्ल्यूएस श्रेणी में 131, एलआईजी में 36 और एमआईजी-ए में 65 भूखंड शामिल हैं. इस योजना की आरक्षित दर 14 हजार रुपये प्रति वर्गमीटर रखी गई है. गंगा विहार योजना का रेरा रजिस्ट्रेशन पहले ही हो चुका है.
चाकसू में यमुना विहार नामक एक नई आवासीय योजना विकसित की गई है, जो जोन-14 में टोक रोड पर स्थित होगी. इस योजना में 232 भूखंड होंगे, जिनमें विभिन्न श्रेणियों के लिए अलग-अलग भूखंड आरक्षित किए गए हैं. इनमें ईडब्ल्यूएस श्रेणी में 43, एलआईजी श्रेणी में 66, एमआईजी-ए में 74, एमआईजी-बी में 11 और एचआईजी श्रेणी में 38 भूखंड शामिल हैं. यमुना विहार योजना की आरक्षित दर 15,500 रुपये प्रति वर्गमीटर रखी गई है. फिलहाल, इस योजना के रेरा रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया चल रही है.