trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12671242
Home >>जयपुर

Jaipur IIFA 2025: जयपुर पधारेंगे ये फिल्मी सितारें, 8-9 मार्च बॉलीवुड बिखेरेगा जलवा

Jaipur IIFA 2025: जयपुर में 8 और 9 मार्च को इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (आईफा-25) अवॉडर्स का आयोजन होने जा रहा है. जयपुर आईफा में 100 से ज्यादा फिल्म अभिनेता और अभिनेत्री शामिल होने वाले हैं. 

Advertisement
Jaipur IIFA 2025
Jaipur IIFA 2025
Damodar Prasad|Updated: Mar 06, 2025, 02:04 PM IST
Share

Jaipur IIFA 2025: राजस्थान की राजधानी जयपुर में 8 और 9 मार्च को इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (आईफा-25) अवॉडर्स का आयोजन होने जा रहा है. इससे पहले आईफा को-फाउंडर आंद्रे टिमिन्स ने बताया कि ये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मेक इन इंडिया विजन का नतीजा है कि सिल्वर जुबली समारोह भारत में हो रहा है. इसका कारण ये भी है कि लिए आईफा इंडिया का ब्रांड है और ये इंडिया को दुनियाभर में लेकर जा रहा है. ऐसे में 25 वें संस्करण का आयोजन इंडिया में ही होना चाहिए, इसके लिए प्रधानमंत्री की शुभकामनाएं भी हैं. 

को-फाउंडर आंद्रे टिमिन्स ने बताया कि सबसे पहला ख्याल ही राजस्थान का आया. यहां बड़ी संख्या में दुनियाभर के देशी-विदेशी पर्यटक आते हैं और यह एक इंटरनेशनल डेस्टिनेशंस के रूप में भी जयपुर जाना जाता है. यहां कई फिल्म शूटिंग हो चुकी थी. किले-महल और जयपुर की विश्व विरासत ने भी हमें आकर्षित किया और जयपुर तक पहुंच गए. 

इसकी तैयारियों के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी सहित सरकार का पूरा सहयोग हमें मिला. राजस्थानी कलाकारों को मंच पर लाने के सवाल पर आईफा के सह-संस्थापक आंद्रे टिमिन्स का कहना है कि आईफा के मुख्य समारोह में 9 मार्च को राजस्थानी अभिनेता-अभिनेत्री और लोक कलाकारों की संगीतमय ओपनिंग परफॉर्मेंस होगी. 

उन्होंने बताया कि जयपुर आईफा में 100 से ज्यादा फिल्म अभिनेता और अभिनेत्री शामिल होने वाले हैं, जो कि आज से अलग-अलग समय पर आना शुरू हो जाएगा. इनमें माधुरी दीक्षित, शाहरुख खान, शाहिद कपूर, नोरा फतेही, कार्तिक आर्यन, करीना कपूर सहित कई बड़े नाम शामिल हैं.

इस बार आईफा की सिल्बर जुबली बेहद खास होने वाली है, अब तक आईफा अवॉर्ड समारोह में सबसे बड़ा स्टेज बनाया गया. इस स्टेज में खास बात यह रखी गई है कि राजस्थान की विरासत और कला संस्कृति को दर्शाते हुए बनाया गया है. इस बार के आईफा अवॉर्ड समारोह में दुनिया भर से करीब 40 हजार लोग शामिल होने वाले हैं. इसके अलावा सोशल मीडिया और टेलीविजन के जरिए भी करोड़ों लोग इसे देखेंगे. 

Read More
{}{}