trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12574921
Home >>जयपुर

Jaipur Flat Fraud: एक ही फ्लैट की बार-बार रजिस्ट्री, चार बैंकों से करोड़ों के लोन लेने वाला नटवरलाल गिरफ्तार, BMW से कचरा फेंकने जा रहा था देवेंद्र सिंघल

Jaipur News: जयपुर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है, जब उन्होंने देवेंद्र सिंघल नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया, जिस पर फ्लैट खरीदने में धोखाधड़ी करने का आरोप है. मुहाना थाने में लक्ष्मण प्रसाद शर्मा ने इसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था.

Advertisement
Jaipur Flat Fraud: एक ही फ्लैट की बार-बार रजिस्ट्री, चार बैंकों से करोड़ों के लोन लेने वाला नटवरलाल गिरफ्तार, BMW से कचरा फेंकने जा रहा था देवेंद्र सिंघल
Ansh Raj|Updated: Dec 26, 2024, 07:18 AM IST
Share

Jaipur Flat Fraud: जयपुर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है, जब उन्होंने देवेंद्र सिंघल नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया, जिसकी लंबे समय से तलाश थी. सिंघल के खिलाफ मुहाना थाने में लक्ष्मण प्रसाद शर्मा ने फ्लैट खरीदने में धोखाधड़ी करने का मुकदमा दर्ज करवाया था.

BMW से कचरा फेंकने जा रहा था नटवरलाल 
देश की राजधानी दिल्ली से लेकर यूपी और राजस्थान की कैपीटल जयपुर सहित अन्य मेट्रो शहरों में फ्लैट खरीदने-बेचने के नाम पर बड़ी धोखाधड़ी हो रही है. बहुत से शातिर मासूम और घर खरीदने के इच्छुक लोगों को अपना शिकार बनाते हैं और उनको फ्लैट दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी करते हैं और तमाम विवादों में फंसा देते हैं. ऐसा ही कुछ किया था देवेंद्र सिंघल उर्फ देवेंद्र सिंह ने. पुलिस ने इस शातिर नटवरलाल को दबोचा है. मिली जानकारी के मुताबिक देवेंद्र सिंघल अपनी बेश कीमती कार BMW से घर का कचरा फेंकने जा रहा था. इसी दौरान पुलिस ने देवेंद्र सिंघल को गिरफ्तार किया है. 
 
50 लाख रुपए की धोखाधड़ी
जयपुर में एक बड़ी धोखाधड़ी का मामला सामने आया है, जहां देवेंद्र सिंघल नामक व्यक्ति ने फ्लैट खरीदने के नाम पर 50 लाख रुपए की धोखाधड़ी की है. पीड़ित लक्ष्मण प्रसाद शर्मा ने जयपुर के मुहाना थाने में मुकदमा दर्ज करवाया था, जिसमें बताया गया था कि देवेंद्र ने पहले से बेचे हुए फ्लैट को लक्ष्मण समेत तीन अन्य लोगों को बेच दिया था. पुलिस ने देवेंद्र को लंबे समय से तलाश की थी और हाल ही में उसे गिरफ्तार किया गया है.
 
चार बैंकों और फाइनेंस कंपनी से करोड़ों रुपए का लोन
पुलिस शिकायत के अनुसार, आरोपी देवेंद्र सिंघल ने बेचे गए फ्लैट पर चार बैंकों और फाइनेंस कंपनी से करोड़ों रुपए का लोन भी उठा रखा था. यह एक बड़ी धोखाधड़ी का मामला है, जहां देवेंद्र सिंघल ने एक ही फ्लैट को कई लोगों को बेचने का अपराध किया है. देवेंद्र सिंघल के पास एक गैंग भी थी, जिसमें शामिल लोगों के नाम से एक ही फ्लैट की बार-बार रजिस्ट्री कराता था. यह एक बड़ा धोखाधड़ी का रैकेट था, जिसमें कई लोग शामिल थे. पुलिस ने अब देवेंद्र सिंघल को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच की जा रही है.
 
 
कई बड़े IPS अधिकारियों के साथ संपर्क
देवेंद्र के पुलिस विभाग के कई बड़े IPS अधिकारियों के साथ संपर्क होने की बात सामने आई है, जिसका फायदा उठाकर वह धोखाधड़ी की वारदातों को अंजाम दे रहा था. मुहाना थाने के एएसआई करण सिंह ने अपनी जांच में देवेंद्र को दोषी पाया है. देवेंद्र की गिरफ्तारी के बाद थाने में पीड़ितों की लंबी कतार लग गई, जिनमें कई पुलिस अधिकारी भी शामिल थे.
 

ये भी पढ़ें- Jaipur Gas Leak: हाईवे अग्निकांड में मामा-भांजे की की दर्दनाक दास्तां, आंखों-देखी सुन कांप जाएगा कलेजा... 
 

ये भी पढ़ें- Jaipur Gas Tank Fire: तीन पेट्रोल पंप और स्कूल के पास 18 टन एलपीजी गैसे से हुआ था चिथडें उड़ा देने वाला ब्लास्ट, टल गया और भी बड़ा हादसा...
 

ये भी पढ़ें-Jaipur Petrol Pump Blast: जयपुर में पेट्रोल पंप पर कैसे हुआ भयंकर ब्लास्ट, जिसमें जिंदा जले कई लोग, 35 लोग जूझ रहे मौत से जंग. पढ़ें सब कुछ...

 

ये भी पढ़ें-Ajmer Petrol Pump Fire: अजमेर रोड पर पेट्रोल पंप में भीषण आग, दर्जनों वाहन जले, कई लोग झुलसे

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}