Jaipur News: महिला सशक्तिकरण और होली उत्सव की एक शाम लेडिज फॉरम द्वारा आयोजित किया गया. आगामी दिनों में होली पर्व होने से महिला सदस्यों में होली उत्सव व उमंग देखा गया. होली पर्व से पहले सभी फॉरम की महिलाओं ने फूलो की होली खेल एक दूसरे को बधाई एवं शुभकामनाएं दी.
महिलाओं ने होली के गीतों पर जमकर झूमी साथ ही राधा कृष्ण के रूप में कलाकारों ने होली के गीतों पर महिलाओं को झूमने पर मजबूर कर दिया. ऐसे पर्व पर ही उद्यमी महिलाएं एक मंच अपने अपने व्यवसायिक एक्सपोर्ट और इम्पॉर्ट में सरकार की योजनाओं के लाभ मिलने की भी जानकारी साझा की,ताकि अन्य सदस्य सरकार की योजनाओं से लाभांवित हो सके.
लेडिज फॉरम की पदाधिकारी और सदस्य एक मंच पर आने काम किया साथ ही महिलाओं को सशक्त बनाने और उद्योग में आगे बढने पर भी जानकारी साझा की गई. इस दौरान फॉरम की सदस्यों ने उन महिलाओं को मंच पर लाने का काम किया जो पर्दे के पीछे अपने हुनर से अच्छा काम कर रही है.
लेकिन उनकों अपने हुनर को आगे लाने के लिए फाइनेशियल सपोर्ट नहीं होने से आगे नहीं बढ पाती है. ऐसे में उनके हुनर को आगे लाने और काम को बढाने के लिए वित्तिय मदद की जानकारी साझा की.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!