trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12622788
Home >>जयपुर

Jaipur News: 'द पैलेस स्कूल' का वार्षिकोत्सव समारोह, उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी रहीं मुख्य अतिथि

Jaipur News: 'द पैलेस स्कूल' के प्राथमिक कक्षा के विद्यार्थियों ने 'वेलनेस वंडरलैंड' विषय पर वार्षिकोत्सव मनाया. मुख्य अतिथि के रूप में उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी कार्यक्रम में शामिल हुई. 

Advertisement
Jaipur News
Jaipur News
Damodar Prasad|Updated: Jan 29, 2025, 08:38 PM IST
Share

Jaipur News: 'द पैलेस स्कूल' के प्राथमिक कक्षा के विद्यार्थियों ने 'वेलनेस वंडरलैंड' विषय पर वार्षिकोत्सव मनाया. समारोह की मुख्य अतिथि के रूप में उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी कार्यक्रम में शामिल हुई. समारोह के दौरान प्राथमिक कक्षा के विद्यार्थियों ने मानसिक स्वास्थ्य और भावनात्मक कल्याण पर ज़ोर दिया गया. विद्यार्थियों ने प्रभावशाली प्रस्तुतियों के माध्यम से एक सशक्त संदेश दिया. 'हर समय खुश रहना संभव नहीं है, यह केवल समय की बात है. 

युवा मन में सहनशीलता और सतर्कता विकसित करना
इस अवसर पर राजस्थान की उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने 'वेलनेस वंडरलैंड' विषय पर प्रकाश डालने के लिए विद्यालय की सराहना की और युवा मन में सहनशीलता और सतर्कता विकसित करने के महत्त्व पर जोर दिया. एक व्यंग्यात्मक नाटक 'पैरेंट्स इन प्राइमरी' ने आधुनिक पालन-पोषण पर हास्य और अंतर्दृष्टि प्रदान की, जबकि प्रेरणादायक नाटक 'आई एम अ सुपरहीरो' ने बच्चों को खुद पर विश्वास करने और साहसिक छोटे कार्यों की शक्ति में भरोसा रखने के लिए प्रेरित किया. 

भावपूर्ण नृत्य प्रस्तुतियों ने परिवर्तन और दृढ़ता को दर्शाया और समापन कार्यक्रम ने जीवंत कोरियोग्राफी के साथ जीवन और आनंद का जश्न मनाया. समारोह के दौरान स्कूली बच्चों के परिजन और विद्यार्थियों को मंत्रमुग्ध कर दिया. स्कूल की प्रधानाचार्या, उर्वशी वॉरमैन ने मुख्य अतिथि दिया कुमारी, अभिभावकों और विद्यार्थियों का धन्यवाद दिया. 

केंद्र बजट पर राजस्थान को बड़ी उम्मीदें
केंद्र सरकार की ओर से केंद्रीय वित्त मंत्री की ओर से बजट पेश किया जाएगा. केंद्र के बजट पर दिया कुमारी ने कहा कि केंद्रीय बजट से हमेशा की तरह सबको साथ लेकर उम्मीदों पर बजट आएगा. इस बार भी हमेशा की तरह राजस्थान को बहुत कुछ मिलने की उम्मीद है. केंद्र सरकार की ओर से राजस्थान को हमेशा बजट में बहुत कुछ मिला है. 

उप मुख्यमंत्री ने औमी अमास्वय पर कहा कि राजस्थान की ओर से भी बडी संख्या में लोग इस महाकुंभ में शामिल होकर पुण्य कमा रहे है. सभी प्रदेशवासियों को महाकुंभ में शामिल होने के लिए बधाई दी. 

Read More
{}{}