trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12621207
Home >>जयपुर

Rajasthan News: ARD के छापे से PHED की पोल खुली, 4 चीफ इंजीनियर समेत 55% अफसर-कर्मचारी मिले अनुपस्थित

Rajasthan News: जलदाय मुख्यालय में आज सुबह ARD का छापा पड़ा, तो इंजीनियर्स की पोल खुल गई. क्योंकि 55 प्रतिशत से ज्यादा कार्मिक जल भवन समय पर नहीं पहुंचे. आखिरकार कितने अधिकारी और कर्मचारी समय पर दफ्तर नहीं पहुंचे. पढ़िए, इस रिपोर्ट में!

Advertisement
Jaipur News Zee Rajasthan
Jaipur News Zee Rajasthan
Ashish Chauhan|Updated: Jan 28, 2025, 08:54 PM IST
Share

Rajasthan News: हमेशा से चर्चाओं में रहने वाले जलदाय महकमे में आज फिर से सुबह सवेरे तब हड़कंप मच गया, जब प्रशासनिक सुधार और समन्वय विभाग की टीम ने जलभवन में छापा मारा. ARD के आकस्मिक निरीक्षण में PHED की पोल खुल गई. क्योंकि जल भवन में 4 चीफ इंजीनियर खुद समय पर नहीं पहुंचे. ARD सचिव उर्मिला राजोरिया फ्लाइंग टीम के साथ सुबह 9.45 बजे पहुंची जलभवन पहुंची, इसके बाद रजिस्टर चेक किए तो हैरान करने वाली खबर सामने आई. जांच में पाया गया कि 54% गजेटेड ऑफिसर, 57% सरकारी कर्मी अनुपस्थित मिले. 21 रजिस्टर की जांच हुई, तो 392 में से 220 कार्मिक नदारद मिले.

AMS एप क्यों बंद हुआ?
जलदाय विभाग में तत्कालीन सचिव डॉ.समित शर्मा ने अटेंडेंस मैनेजमेंट सिस्टम लागू किया था, जिसमें मोबाइल एप से अटेंडेंस की जा सकती थी. लेकिन समित शर्मा के तबादले के बाद AMS सिस्टम ठप हो गया. इसके बाद से अधिकारियों और कर्मचारियों से समय पर दफ्तर आना तो बंद किया ही, इसके साथ साथ AMS पर अटेंडेंस भी नहीं कर रहे. AMS एप से दफ्तर के 50 मीटर के दायरे में इंजीनियर्स कर्मचारियों की लोकेशन पता लग पाती थी. दफ्तर के बाहर जाते ही उच्च अफसरों को पता लगता था कि वो ऑफिसर ऑफिस में है ही नहीं. इस एप के लागू होने के बाद काफी हद तक सुधार हुआ था, लेकिन एप के ठप होने के बाद फिर से इंजीनियर्स देरी से आने लगे.

मुख्य सचिव के निर्देश, समय पर दफ्तर आए
मुख्य सचिव सुधांश पंत ने हाल ही में जेडीए के निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए थे कि सभी विभागों के एचओडी समय समय पर दफ्तरों में औचक निरीक्षण करे, ताकि अफसर समय पर दफ्तर आ सके और सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम किया जा सके. अब ऐसे में क्या PHED ACS भास्कर ए सावंत फिर से AMS सिस्टम लागू करेंगे? हालांकि, अब आने वाले दिनों में लेट लतीफ आने वाले इंजीनियर्स, कर्मचारियों पर कार्रवाई हो सकती है.

ये भी पढ़ें- सड़क, पानी, बिजली नहीं... पालिका उपाध्यक्ष ने पूरे शहर में बटवा दी 'भांग', वजह जान.. 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}