trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12699337
Home >>जयपुर

Rajasthan News: बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा की ओर से रोजा इफ्तार पार्टी, विकसित भारत के लिए मांगी दुआ

Rajasthan News: बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा ने 22 गोदाम स्थित बुर्ज वाली मस्जिद में रोजा इफ्तार का आयोजन किया. इफ्तार में अल्पसंख्यक समाज के रोजेदारों और मोर्चा के पदाधिकारियों ने भाग लिया. नमाज के बाद प्रदेश में अमन-चैन की दुआ मांगी गई. कार्यक्रम में नाहर सिंह, फिरोज खान और अन्य नेता मौजूद रहे.

Advertisement
Jaipur News Zee Rajasthan
Jaipur News Zee Rajasthan
Vishnu Sharma Jaipur|Updated: Mar 29, 2025, 10:22 PM IST
Share

Rajasthan News: बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा की ओर से रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया. इफ्तारी में बड़ी संख्या में अल्पसंख्यक समाज के रोजेदारों के साथ अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यकर्ता और पदाधिकारी भी मौजूद रहे. पीएम नरेंद्र मोदी के विकसित भारत को सपने को मिलकर पूरा करने के लिए सामूहिक रूप से दुआ मांगी गई.

इफ्तार के बाद नमाज पढ़कर प्रदेश में अमन चैन की मांगी दुआ
बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा की ओर से 22 गोदाम स्थित बुर्ज वाली मस्जिद में रोजा इफ्तार हुआ. शाम को मोर्चा के प्रदेशभर से पदाधिकारी और कार्यकर्ता शाम को बुर्जवाली मस्जिद पहुंचे. यहां सबने सामूहिक रूप से दुआ पढ़ी और इसके बाद इफ्तार किया. इफ्तार के बाद नमाज पढ़कर प्रदेश में अमन चैन की दुआ मांगी. इस मौके पर बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष नाहर सिंह, हज कमेटी के पूर्व चेयरमैन फिरोज खान, मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एम सादिक खान, मोर्चा के प्रदेश प्रभारी सरदार अजय पाल सिंह मौजूद रहे. 

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष ने अतिथियों का किया स्वागत
इफ्तारी से पहले भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हमीद खान मेवाती ने अतिथियों का स्वागत किया. उन्होंने मोर्चा की ओर से अतिथियों का शॉल और माला पहनाकर स्वागत किया. 

पीएम मोदी के विकसित भारत के सपने को लेकर कही ये बात
मेवाती और बीजेपी नेताओं ने इस अवसर पर कहा कि पीएम मोदी ने 2047 तक विकसित भारत का सपना देखा है. इस सपने को देश के 140 करोड़ हिंदुस्तानियों को मिलकर पूरा करना है. इसके लिए सबको खुदा से दुआ मांगनी चाहिए कि यह सपना जल्द पूरा हो. सब मिलकर रहेंगे तो अमन चैन कायम होगा.

ये भी पढ़ें- शराब ठेके पर बतौर सेल्समैन आया युवक, 5 वें दिन कर दिया ऐसा कांड, देख सहमे लोग 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}