Rajasthan News: प्रतियोगी परीक्षाओं में सुरक्षा जांच के नाम पर सनातन परंपराओं का अपमान किया जा रहा है—यह आरोप लगाते हुए बीजेपी प्रवक्ता कृष्ण कुमार जानू ने कड़ी आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों को जनेऊ, मंगलसूत्र और चूड़ियां उतरवाने जैसी घटनाएं सामने आ रही हैं, जो न केवल धार्मिक आस्थाओं का अपमान है, बल्कि यह व्यक्तिगत स्वतंत्रता पर भी सवाल खड़ा करता है.
जानू ने सवाल उठाते हुए कहा कि क्या जनेऊ, मंगलसूत्र और चूड़ियां नकल का साधन हो सकते हैं? यदि ऐसा नहीं है, तो डबल इंजन की सरकार में इस तरह की जांच क्यों की जा रही है? उन्होंने यह भी कहा कि जहां सरकारी अधिकारी और गुप्तचर सेवा के कर्मचारी इन्हीं परंपराओं को अपनाते हैं, वहीं परीक्षा केंद्रों पर इन्हें जबरन उतरवाया जा रहा है.
बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि वे खुद पार्टी के कार्यकर्ता हैं, लेकिन जब बात सनातन परंपराओं के अपमान की हो, तो उन्हें आवाज उठानी ही होगी. उन्होंने सवाल किया कि अगर यह एक अनिवार्य नियम है, तो इसे स्पष्ट किया जाए या बदला जाए. परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा जांच के नाम पर धार्मिक आस्थाओं का अपमान नहीं किया जा सकता.
उन्होंने कहा कि परीक्षार्थियों के लिए उचित और आधुनिक सुरक्षा उपायों को अपनाया जाना चाहिए, लेकिन इस बहाने धार्मिक प्रतीकों को जबरन हटवाना सरासर अन्याय है. यदि किसी को परीक्षा में नकल से रोकना है, तो तकनीकी समाधान खोजने चाहिए, न कि आस्थाओं को निशाना बनाना चाहिए.
बीजेपी प्रवक्ता ने सरकार से इस मामले में तुरंत संज्ञान लेने और ऐसी नीतियों को बंद करने की मांग की. उन्होंने कहा कि यदि कोई और इस मुद्दे पर आवाज नहीं उठाएगा, तो उन्होंने खुद पहल करने का निर्णय लिया है. उनका कहना है कि सनातन परंपराओं का अपमान अब और बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
इसके साथ ही उन्होंने परीक्षा आयोजित करने वाली संस्थाओं से भी अपील की कि इस तरह के गैर-जरूरी नियमों को लागू करने से पहले व्यापक विचार-विमर्श किया जाए, ताकि किसी भी वर्ग की भावनाओं को ठेस न पहुंचे.
ये भी पढ़ें- Jaipur News: हेरिटेज होटल में शाकाहारियों को परोसा नॉनवेज, मचा हंगामा
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!