trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12674729
Home >>जयपुर

Jaipur News: अभिनंदन कार्यक्रम में बोले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़, सिर काटकर सत्ताएं प्राप्त होती हैं, लेकिन सिर जोड़कर...

Jaipur News: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा पहले सर काटकर सत्ताएं प्राप्त की जाती थी, लेकिन आज परिवर्ततन आया है, अब सर जोड़कर सत्ता प्राप्त की जाती है.

Advertisement
Jaipur News: अभिनंदन कार्यक्रम में बोले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़, सिर काटकर सत्ताएं प्राप्त होती हैं, लेकिन सिर जोड़कर...
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Mar 09, 2025, 03:26 PM IST
Share

Jaipur News: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा पहले सर काटकर सत्ताएं प्राप्त की जाती थी, लेकिन आज परिवर्ततन आया है, अब सर जोड़कर सत्ता प्राप्त की जाती है. इसलिए अपनी जाति वर्ग को साधते हुए सभी वर्गों को एकजुट रखें. राठौड़ ने बीजेपी ओबीसी मोर्चा की ओर से आयोजित अभिनंदन कार्यक्रम में यह बात कही. बीजेपी प्रदेश कार्यालय में ओबीसी मोर्चा की ओर से बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ का अभिनंदन आयोजित किया गया.

कार्यक्रम में ओबीसी मोर्चा के प्रदेश प्रभारी पंकज चौधरी, राष्ट्रीय मंत्री निर्मल कुमावत, प्रभारी और पार्टी प्रदेश उपाध्यक्ष मोतीलाल मीणा मंच पर मौजूद रहे. वहीं मोर्चा के प्रदेश महामंत्री महेंद्र पंवार ने मंच संचालन किया. इस मौके पर सर्वाधिक सदस्य बनाने वालों का राठौड़ से सम्मान करवाया गया. प्रतीक चिह्न और दुपट्टा पहना कर सम्मानित किया गया. इस दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि प्रत्येक जाति का देश में कहीं न कहीं शासन रहा है.

अन्य समाज के बारे में जानकारी लेंगे तो पता चलेगा कि किसी न किसी क्षेत्र में शासक रहे हैं. इसलिए गर्व कर सकते हैं कि हम किसी से कम नहीं है. आर्थिक दृष्टि से पनप नहीं पाया. मंच से कहा गया कि ओबीसी मानते हैं किसी जाति को कहीं नहीं मानते हैं, इसकारण वह सम्पन्न रहा जिससे पिछड़ा नहीं माना. राठौड़ ने पूर्व सीएम और पूर्व उपराष्ट्रपति भैरोंसिंह शेखावत को याद करते हुए कहा कि भैरोसिंह शेखावत का धन्यवाद, उन्होंने सबसे पहले हमें सत्ता में भागीदार बनाने का काम किया.

उन्होंने यहीं सब काम किया प्रत्येक वर्ग को समुचित अवसर मिलना चाहिए. यहां पर भी पहले भी कोई सत्ता प्राप्त करता था. राठौड़ ने कहा कि पहले सर काटकर सत्ता प्राप्त की जाती थी. आज परिवर्तन आ गया है कि सर जोड़कर सत्ता प्राप्त की जाती है. किसी एक वर्ग के भरोसे नहीं रहते हुए अपने वर्ग को सुदृढ संगठित करते हुए अन्य वर्ग से आशीर्वाद प्राप्त करना है. आवश्यक है अपने अपने क्षेत्र में अपने वर्ग को मजबूत करना है.

अपना वर्ग मजबूत संगठित रहा तो लोग दल के लिए समर्पित रहेंगे. कोशिश हम सबको करना चाहिए यदि समाज में आप मजबूत हैं तो समाज में से छांटकर आगे लाएं, आगे लाकर सहयोग कर सकें करना चाहिए. हम इस वर्ग को उस स्थिति में नहीं रखना चाहते कि बार बार पिछड़ा कहा जाए. ओबीसी का अति पिछड़ा वर्ग, मजबूत बनें समृद्ध बनें पहली जरूरत इसकी है. पांच लोगों को शिक्षित करके सरकारी अधिकारी बनाने में मदद की ऐसे लोगों को सम्मानित करने काम करें.

ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री निर्मल कुमावत ने कहा कि ओबीसी का व्यक्ति भी कहीं भी पहुंच सकता है, काबिलियत के आधार पर मंत्री बन सकता है, प्रदेश अध्यक्ष भी बन सकता है और प्रधानमंत्री भी बन सकता है. बीजेपी के कार्यकर्ता होने पर गर्व होना चाहिए. ओबीसी आयोग का गठन कानूनी दर्जा, जिला सरकार संगठन में ओबीसी के लोग आगे पहुंचे हैं. जब जब जरूरत पड़ती है, ओबीसी तब का पार्टी के साथ जरूरत होती तब खड़ा रहता है. बड़े-बड़े लेकिन उनके साथ चले जाते हैं बड़ी जातियां लेकिन ओबीसी मोर्चा हमेशा साथ खड़ा रहता है.

स्थानीय चुनाव में ओबीसी को पूरा मौका मि. कुमावत ने कहा ओबीसी समाज को लेकर सरकार में छोटी-छोटी भी विसंगतियां भी दूर करने की मांग रखी. सर्टिफिकेट आएगा मुद्दा एससी एसटी का सर्टिफिकेट एक बार बच्चों को हर साल के लोग करवाना पड़ता है छोटी-छोटी बातें ओबीसी समाज को वंचित रह जाते हैं. प्रदेश उपाध्यक्ष तथा प्रभारी मोतीलाल मीणा ने कहा कि ओबीसी मोर्चा में 70 जातियां हैं.  इनको साधकर चलना है.

 

ये भी पढ़ें- Kriti Sanon Look: व्हाइट ऑफ शोल्डर बॉडीकॉन में कृति सेनन ने ढाया कहर, सोशल मीडिया का हाई हुआ पारा

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}