trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12670143
Home >>जयपुर

Jaipur News: जिला न्यायालय की मांग को लेकर कोटपूतली पूर्णतया बंद का दिखा असर, शहर के सभी बाजारों में फैला सन्नाटा

Jaipur News: कोटपूतली में जिला न्यायालय की स्थापना की मांग को लेकर बुधवार को पूरा शहर बंद रखा गया. कोटपूतली बार एसोसिएशन के आह्वान पर आयोजित इस बंद को व्यापारिक, सामाजिक और विभिन्न संगठनों का पूर्ण समर्थन मिला है.

Advertisement
Jaipur News: जिला न्यायालय की मांग को लेकर कोटपूतली पूर्णतया बंद का दिखा असर, शहर के सभी बाजारों में फैला सन्नाटा
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Mar 05, 2025, 04:44 PM IST
Share

Jaipur News: कोटपूतली में जिला न्यायालय की स्थापना की मांग को लेकर बुधवार को पूरा शहर बंद रखा गया. कोटपूतली बार एसोसिएशन के आह्वान पर आयोजित इस बंद को व्यापारिक, सामाजिक और विभिन्न संगठनों का पूर्ण समर्थन मिला है. बंद के चलते शहर के सभी बाजार और मुख्य मार्गों पर सन्नाटा पसरा हुआ है.

दुकानों के शटर पूरी तरह से बंद है, जिससे आमजन को आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी में परेशानी का सामना करना पड़ा. हालांकि, प्रशासन ने एहतियात के तौर पर शहरभर में पुलिस जाब्ता तैनात किया हुआ है. ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके. कोटपूतली SHO राजेश शर्मा ने बताया कि शहर में शांतिपूर्ण तरीके से बंद है.

जगह जगह पुलिस के जवान तैनात किए गए है. साथ ही सुचारू यातयात व्यवस्था के लिए इंतजामात किए गए है. इस दौरान इमरजेंसी सेवाओं को बंद से मुक्त रखा गया, जिससे चिकित्सा सुविधाओं पर कोई असर नहीं पड़ा. गौरतलब है कि कोटपूतली - बहरोड़ जिला बनने के जिला न्यायालय खोलने की मांग को लेकर कोटपूतली व बहरोड़ बार एसोसिएशन के बीच गतिरोध बना हुआ है.

दोनों ही बार एसोसिएशन पिछले 22 दिन से आंदोलनरत है. पूरे मामले में जिला अभिभाषक संघ कोटपूतली को जनप्रतिनिधियों, व्यापार मंडल, सरपंच संघ समेत विराटनगर, बानसूर, पावटा और नारायणपुर के जनप्रतिनिधियों और व्यापार मंडल ने भी समर्थन दिया हैं. नवगठित कोटपूतली बहरोड जिले में जिला स्तरीय कार्यालय कोटपूतली के पनियाला इलाके में खोले जाना प्रस्तावित है जहां जमीन भी अलॉट की जा चुकी हैं.

जिला न्यायालय खुलवाने की मांग को ले कर कोटपुतली और बहरोड़ बार एसोसिएशन आमने आमने हैं. पिछ्ले 22 दिन से दोनो ही बार एसोसिएशन आंदोलन कर रही हैं. जहां कोटपूतली बार एसोसिएशन अन्य जिला कार्यालयो की तरह जिला कोर्ट भी पनियाला में खुलवाने की मांग कर रहा हैं. वहीं बहरोड़ बार एसोसिएशन बहरोड़ कस्बे में जिला कोर्ट खुलवाने की मांग पर अड़ा हुआ हैं.

बहरोड़ बार एसोसिएशन का कहना है की अन्य जिला स्तरीय कार्यालय कोटपूतली में खोले गए हैं एक जिला स्तरीय कार्यालय बहरोड़ में भी खोला जाएं. वहीं कोटपूतली बार एसोसिएशन का कहना है की अन्य कार्यालयों की साथ ही जिला कोर्ट भी पनियाला बने ताकि लोगो को सहूलियत मिल सकें. कोटपुतली बार एसोसिएशन अध्यक्ष उदय सिंह तंवर का कहना है कि पनियाला दोनों कस्बों में मध्य में स्थित है. पनियाला में डीजे कोर्ट खुलने से कोटपुतली व बहरोड़ कस्बे के अलावा पावटा, विराटनगर, बानसूर, नारायणपुर क्षेत्र के लोगों को भी सहूलियत मिलेगी.

Read More
{}{}