trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12040721
Home >>जयपुर

Jaipur News: यहां कुर्सी को देखकर बिफर गईं उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी, कहा- आडंबर पसंद नहीं..

Jaipur News: जयपुर विकास प्राधिकरण के निर्माणाधीन झोटवाड़ा एलिवेटेड प्रोजेक्ट का मंगलवार को उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने जेडीए के अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया. स्वागत के लिए लगाए टेंट को देखकर नाराजगी जताते हुए कहा की इसे लगाकर क्या काम को ढका जा रहा है

Advertisement
Jaipur News: यहां कुर्सी को देखकर बिफर गईं उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी, कहा- आडंबर पसंद नहीं..
Deepak Goyal|Updated: Jan 02, 2024, 07:46 PM IST
Share

Jaipur News:  झोटवाड़ा एलिवेटेड रोड प्रोजेक्ट झोटवाड़ा को अंबाबाड़ी और सीकर रोड को एलिवेटेड रोड से जोड़ने की योजना का मंगलवार को उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने जेडीए के अफसरों के साथ निरीक्षण किया.इस दौरान दिया कुमारी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा की इसका उद्घाटन कांग्रेस के कार्यकाल में जल्दबाजी में किया गया था जबकि इसका काम पूरा नहीं हुआ हैं.पिछली कांग्रेस सरकार में प्रोजेक्ट में लेटलतीफी की गई.

किसी भी प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए पांच साल बहुत होते हैं.काम पूरा करने के बजाए प्रोजेक्ट का एक हिस्सा जल्दबाजी में शुरू कर दिया गया.करीब 167 करोड़ रुपए की लागत वाले जयपुर विकास प्राधिकरण के इस प्रोजेक्ट को पहले दिसंबर 2020 में पूरा किया जाना था.लेकिन इस प्रोजेक्ट में करीब 642 मकान,दुकान व अन्य निर्माण अवरोध में बनकर खड़े थे.इन निर्माणों को हटाने और इनके पुनर्वास कार्य में हुए देरी के चलते यह प्रोजेक्ट लगातार भारी लेटलतीफी का शिकार रहा है.

प्रोजेक्ट पूरा करने की कई बार डेडलाइन बदली गई.हांलाकि प्रोजेक्ट के दायरे में आ रहे करीब 99 प्रतिशत निर्माण हटाए जा चुके हैं.इसी प्रोजेक्ट का निरीक्षण करने उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी जब दिया कुमारी पहुंची तो अफसरों की इसकी देरी का कारण पूछा.सबसे पहले उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी के स्वागत के लिए जेडीए की ओर से एलिवेटेड रोड पर टैंट लगाकर कुर्सियां लगाने का कारण पूछा और नाराजगी जताते हुए कहा कि उन्हें इस तरह का आडम्बर पसंद नहीं हैं.

वे यहां लोगों की समस्या के निराकरण के लिहाज से मौका मुआयना करने आई हैं.उसके बाद झोटवाडा एलीवेटेड पर पिछले दिनों शटरिंग की वैल्डिंग टूटने की घटना वाले स्थान पर पहुंची.जेडीए अधिकारियों ने बताया की घटना में किसी प्रकार की जान-माल की हानि हुई हैं.जेडीसी जोगाराम और इंजीनियरों ने पूरे प्रोजेक्ट की उन्हें विस्तार से जानकारी देते हुए प्रोजेक्ट में आई कठिनाईयों के बारे में बताया.

जेडीए के अधिकारियों ने कहा की प्रोजेक्ट अगले दो-तीन माह में पूरा हो जाएगा और इसके बाद एलिवेटेड रोड पर यातायात शुरू कर दिया जाएगा.अधिकारियों ने बताया कि सर्विस रोड का काम पूरा होने में दो-तीन माह का और समय लगेगा.प्रोजेक्ट के हिस्से पर यातायात शुरू करने को लेकर जेडीए अधिकारियों ने बताया की प्रोजेक्ट का काम शुरू करने के लिए निवारू टी जंक्शन वाले हिस्से में यातायात शुरू करना जरूरी था.

उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने निर्देश दिए कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता से समझौता नहीं किया जाए.समय पर काम पूरा करते हुए जन सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाए.....उन्होंने सीकर रोड ढहर के बालाजी में पानी भराव की समस्या को जल्द दूर करने के निर्देश दिए.जेडीए अधिकारियों ने बताया कि इसके लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट बनाकर काम जल्द शुरू किया जाएगा
 

पुराने झोटवाड़ा रेलवे ओवरब्रिज पर जाम की भारी समस्या को देखते हुए पिछली भाजपा सरकार में करीब ढाई किलोमीटर लंबी इस एलिवेटेड रोड के निर्माण की योजना बनाई थी.जेडीए अधिकारियों ने दो-तीन माह में एलिवेटेड रोड का काम पूरा करने का लक्ष्य रखा है.इस प्रोजेक्ट को पूरा होने के बाद शहर की बड़ी आबादी को राहत मिलेगी. जेडीए के अधिकारियों के मुताबिक मौजूदा रेलवे ओवरब्रिज से जोड़ते हुए ही तीन लेन चौड़ी एलिवेटेड रोड का निर्माण किया जा रहा है. 2450 मीटर लंबी यह एलिवेटेड रोड झोटवाड़ा की तरफ पंचायत भवन से शुरू होती है.

जो जयपुर शहर की तरफ अंबाबाड़ी तिराहे से आगे पेट्रोल पंप के सामने उतरती है.इस एलिवेटेड रोड पर झोटवाड़ा से जयपुर की तरफ वाहनों का मूवमेंट रहेगा.खातीपुरा की तरफ से जयपुर जाने वाले वाहन एलिवेटेड रोड पर सीधे जा सकें.इसके लिए प्रोजेक्ट के तहत एलिवेटेड रोड को जोड़ता हुए पुल बनाया गया है. इन वाहनों को लता सर्किल से घूमकर आना पड़ता है.

इसके चलते सर्किल पर लगने वाले जाम के कारण भी ओवरब्रिज पर यातायात बाधित रहता है.निवारू रोड से जयपुर जाने के लिए बने पुराने पुल को भी एलिवेटेड रोड से जोड़ा गया है.इस तीन लेन एलिवेटेड रोड में से एक लेन चौड़ी लेग चौमूं सर्किल से पहले उतर जाएगी.इस लेग से सीकर रोड जाने वाले वाहन सीधे जा सकेंगे.तीन लेन चौड़े पुराने रेलवे ओवरब्रिज पर जयपुर से झोटवाड़ा की तरफ वाहनों का मूवमेंट रहेगा.इसके लिए इस ओवरब्रिज के बीच के डिवाइडर को हटा दिया जाएगा.

इस प्रोजेक्ट से कालवाड़ा और झोटवाड़ा से जयपुर जाने वालों को सीधी कनेक्टिविटी मिल जाएगी.उन्हें चौमूं सर्किल और अंबाबाड़ी तिराहे पर लगने वाले जाम से इन वाहनों को मुक्ति मिल जाएगी.

बहरहाल, 5 अक्टूबर 2023 को राव शेखाजी एलिवेटेड रोड का लोकार्पण कर वाहनों के आवागमन के लिए खोल दिया गया था.निवारू टी-जंक्शन से अंबाबाड़ी तक के इस एलिवेटेड रोड का पूर्व यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने वर्चुअल लोकार्पण किया था.हालांकि अभी 2.4 किमी लंबे इस एलिवेटेड में से केवल डेढ़ किमी में ही यातायात शुरू किया गया है.

उम्मीद है कि इस बार जेडीए ने जो डेडलाइन रखी है.उसी डेड लाइन में प्रोजेक्ट का काम पूरा कर लिया जाएगा.रोड के शुरू होने से निवारू रोड, दादी का फाटक, झोटवाड़ा इंडस्ट्रीज एरिया के साथ सीकर रोड की तरफ की आबादी को इसका फायदा मिलेगा.

ये भी पढ़ें- Explainer Hit And Run New Law: जानिए, नया 'हिट एंड रन' कानून क्या है.. पुराना क्या था और देशभर में ड्राइवर क्यों कर रहे इसका विरोध

 

Read More
{}{}