Rajasthan News: जयपुर के मालवीय नगर स्थित पाथेयकण भवन में भारतीय मजदूर संघ द्वारा संचालित वरिष्ठ नागरिक परिसंघ का अखिल भारतीय अधिवेशन संपन्न हुआ. इस कार्यक्रम में राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने शिरकत की और वरिष्ठ नागरिकों के लिए चलाई जा रही विभिन्न सरकारी योजनाओं पर प्रकाश डाला.
परिवार छोटे होने से वरिष्ठ नागरिकों की देखभाल एक चुनौती – दीया कुमारी
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का उद्देश्य हर गरीब व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना है. उन्होंने बताया कि हाल ही में पेश किए गए बजट में वरिष्ठ नागरिकों के लिए कई अहम प्रावधान किए गए हैं. इसके तहत तीर्थ यात्राओं और हवाई यात्रा की सुविधा दी गई है, जिसमें अब तक 8 लाख वरिष्ठ नागरिकों को मुफ्त यात्रा करवाई जा चुकी है. उन्होंने कहा कि समाज में परिवार छोटे होते जा रहे हैं, जिससे वरिष्ठ नागरिकों की देखभाल एक बड़ी चुनौती बन रही है. इस दिशा में सरकार चिकित्सा सुविधाओं को सुलभ बनाने के लिए विशेष केंद्र खोल रही है. अटल योजना, वरिष्ठ नागरिक योजना पर कार्य किया जा रहा है, जिससे बुजुर्गों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें.
राजस्थान सरकार 10 लाख युवाओं को रोजगार देने के लिए प्रतिबद्ध
दीया कुमारी ने कहा कि राजस्थान में सड़क, चिकित्सा और शिक्षा के क्षेत्र में बड़े बदलाव किए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि सरकार 10 लाख युवाओं को नौकरी देने की दिशा में कार्यरत है. साथ ही, उज्ज्वला योजना और 'हर घर जल' जैसी केंद्र की योजनाओं ने देशभर में बदलाव लाया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से विकसित हो रहा है और राजस्थान को भी विकसित राज्य बनाने की दिशा में सरकार तत्पर है.
रिपोर्टर- एवज पांचाल
ये भी पढ़ें- राजस्थान में मौसम फिर मचाएगा तांडव! आंधी-तूफान के साथ इन जिलों में गिरेंगे ओले
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!