trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12608155
Home >>जयपुर

Jaipur News: DOP के सर्कुलर को ताक पर रख PHED में गबन जैसे प्रकरणों में फंसे अफसरों को फील्ड पोस्टिंग, विवाद

Jaipur News: PHED में अनियमितताओं और गबन के गंभीर आरोपों के बावजूद दागी इंजीनियर्स को फील्ड पोस्टिंग और प्रमोशन का लाभ दिया गया. नियमों को दरकिनार कर लंबित प्रकरणों वाले अभियंताओं को जिम्मेदार पद सौंपे गए. प्रमुख मामलों में शामिल इंजीनियर्स को चार्जशीट देने की बजाय प्रमुख पोस्टिंग दी गई. विवाद बढ़ने पर सीएमओ और सीएस दफ्तर ने रिपोर्ट मांगी है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है.

Advertisement
PHED, Jaipur
PHED, Jaipur
Ashish Chauhan|Updated: Jan 19, 2025, 08:50 PM IST
Share

Rajasthan News: PHED में अनियमित्तता और गबन जैसे लंबित प्रकरणों के बावजूद इंजीनियर्स को फील्ड पोस्टिंग दी गई. राज्य सरकार के नियमों को ताक पर रखकर तबादला सूची में अभियंताओं को बडे स्तर पर फील्ड में लगाया. जिसके बाद अब जलदाय महकमे की ट्रांसफर लिस्ट विवादों में घिर गई है. आखिर इंजीनियरिंग विभाग में कैसे नियमों की धज्जियां उड़ीं.

चार्जशीट की बजाय फील्ड पोस्टिंग का लाभ-
जलदाय महकमे की तबादला सूची विवादों से घिर गई है. पीएचईडी में नियमों को ताक पर रखते हुए दागी इंजीनियर्स को फील्ड पोस्टिंग का लाभ दिया गया. डीओपी के सर्कुलर के मुताबिक धन के दुरुपयोग, गबन, अनियमितताओं जैसे गंभीर लंबित प्रकरणों में अफसरों को पोस्टिंग नहीं दी जा सकती, लेकिन जलदाय विभाग में दागी इंजीनियर्स को चार्जशीट की बजाय फील्ड पोस्टिंग का लाभ दिया गया. इसके अलावा अनियमितताओं में शामिल इंजीनियर्स का प्रमोशन भी किया. जी मीडिया की खबर के बाद सीएमओ और सीएस दफ्तर ने प्रकरणों को गंभीरता से लेते हुए रिपोर्ट मांगी थी. लेकिन जलदाय विभाग ने अब तक इंजीनियर्स को चार्जशीट नहीं थमाई. सरकार ने प्रमुख सचिव भास्कर ए सावंत को जलदाय महकमे की मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी दे रखी है.

ये दागी इंजीनियर्स, जिन्हें मिली फील्ड पोस्टिंग-
जितेंद्र कुमार शर्मा, दूदू,ग्रामीण खंड-3
रामकरण मीणा, शाहपुरा,जयपुर
मुकेश कुमार मानवताल, ओंसिया प्रोजेक्ट
संतोष कुमार मीणा, सवाई माधोपुर
जय नारायण चेतीवाल, ड्रिंकिंग वाटर,लालसोट
धन्नाराम चौहान, मकराना
करण सिंह मीणा, बयाना
महेंद्र कांटीवाल, रतनगढ़
पृथ्वी सिंह, रतनगढ़ प्रोजेक्ट

5 प्रकरण लंबित फिर भी, प्राइम पोस्टिंग-
जितेंद्र कुमार शर्मा के खिलाफ 5 प्रकरण लंबित है. लेकिन इसके बावजूद उन्हें दूदू एक्सईएन की पोस्टिंग दी गई है. जितेंद्र शर्मा के खिलाफ जयपुर ग्रामीण खंड 3 दूदू में ही प्रकरण लंबित है. लेकिन फिर से इन्हें यही लगाया गया. इसके अलावा जयपुर 1, जयपुर खंड 2 में मामला लंबित है. वहीं एक्सईएन करण सिंह मीणा के खिलाफ प्रकरण पेंडिंग है. लेकिन इन्हें फील्ड पोस्टिंग के साथ प्रमोशन का तोहफा भी मिला.बरकत खान का भी एक्सईएन के पद पर प्रमोट किया गया. उनके खिलाफ एईएन रहते हुए घटिया किस्म के पाइप डालने, मृदा परीक्षण में गडबडी करने, निम्न स्तर के पाइप डालने वाले मामले में जांच चल रही है.

ये भी पढ़ें- Jodhpur News: PM मोदी के विजन पर बोले कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल

Read More
{}{}