trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12176773
Home >>जयपुर

Jaipur News : महेश जोशी को JJM में भ्रष्टाचार के मामले में ED का तीसरा समन, कल पूछताछ के लिए बुलाया

Rajasthan Politics : जल जीवन भ्रष्टाचार को लेकर पूर्व जलदाय मंत्री महेश जोशी को ईडी का तीसरा समन मिला है.महेश जोशी को ईडी ने कल फिर से पूछताछ के लिए बुलाया है.पहले समन के बाद महेश जोशी ने ईडी से मांगा 15 दिन का समय मांगा था.  

Advertisement
Rajasthan Politics
Rajasthan Politics
Ashish Chauhan|Updated: Mar 27, 2024, 07:10 PM IST
Share

Jaipur : जल जीवन भ्रष्टाचार को लेकर पूर्व जलदाय मंत्री महेश जोशी को ईडी का तीसरा समन मिला है.महेश जोशी को ईडी ने कल फिर से पूछताछ के लिए बुलाया है. पहले समन के बाद महेश जोशी ने ईडी से मांगा 15 दिन का समय मांगा था.जोशी के करीबी संजय बडाया से भी दो बार लंबी पूछताछ हो चुकी.भ्रष्टाचार को लेकर संजय बडाया की जांच जारी है.जल जीवन मिशन में इरकॉन कंपनी के नाम पर फर्जी प्रमाण पत्र से 2000 करोड के टैंडर लिए थे.

राजस्थान के जल जीवन मिशन में 2100 करोड़ के घोटाले में ईडी ने पहली गिरफ्तारी कर ली है.भ्रष्टाचार के मास्टरमाइंड ठेकेदार पदमचंद जैन के बेटे पीयूष जैन को ईडी ने गिरफ्तार किया था.ईडी ने स्पेशल कोर्ट में पेश कर 4 दिन की रिमांड पर भी लिया था.भ्रष्टाचार के पैसों को पदमचंद का बेटा पीयूष जैन ठिकाने लगाता था.ईडी ने पूरे मामले में 70 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की थी.

छापेमारी में 11.03 करोड़ की राशि,सोना-चांदी जब्त किए थे.इसके अलावा ठेकेदार शिवरतन अग्रवाल की जगदीश प्रसाद अग्रवाल फर्म पर भी ईडी ने छापे मारे थे. आईएएस सुबोध अग्रवाल,चीफ इंजीनियर केडी गुप्ता,आरके मीणा,दिनेश गोयल समेत कई इंजीनियर्स के घर और दफ्तरों पर छापे पड़े थे.संभवतया अब जल्द ही और लोगों को भी पूछताछ के लिए बुला सकती है.

Read More
{}{}