trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12666882
Home >>जयपुर

Jaipur News: बानसूर में गहरी रंजिश, प्लास्टिक फैक्ट्री विवाद ने लिया हिंसक मोड़, झगड़े में एक ही परिवार के पांच लोग घायल

Jaipur News: बानसूर के बिसालू गांव में प्लास्टिक फैक्ट्री में काम के दबाव को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हुआ. योगेश और उसके साथियों ने मेघवाल परिवार पर हमला कर दिया, जिसमें पांच लोग घायल हो गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement
Jaipur News
Jaipur News
Amit Yadav |Updated: Mar 02, 2025, 07:41 PM IST
Share

Rajasthan News: अलवर जिले के बानसूर के गांव बिसालू में दो पक्षों के बीच हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. शुक्रवार दोपहर हुए इस झगड़े में एक ही परिवार के पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को तत्काल बानसूर उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है.

क्या है मामला?
पीड़ित परिवार के सदस्य उदमीराम मेघवाल ने बताया कि विवाद की जड़ योगेश नाम का व्यक्ति है, जो बहरोड़ में स्थित एक प्लास्टिक दाने की फैक्ट्री में ठेकेदारी करता है. योगेश लंबे समय से उदमीराम के छोटे भाई पर अपनी फैक्ट्री में काम करने का दबाव बना रहा था. जब भाई ने वहां काम करने से इनकार कर दिया, तो योगेश लगातार उन्हें परेशान करने लगा. पीड़ितों का आरोप है कि योगेश अक्सर शराब के नशे में उनके घर आता था और गाली-गलौज करता था. कई बार उसे समझाने की कोशिश की गई, लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया. आज दोपहर अचानक योगेश अपने साथियों—सुमन, संती, राजू मेघवाल और अन्य लोगों के साथ आया और परिवार पर हमला कर दिया.

पांच लोग गंभीर रूप से घायल
इस हमले में तारा देवी, उदमीराम, गीता देवी, सुंदरलाल और राधा देवी को गंभीर चोटें आईं. शोर-शराबा सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और किसी तरह मामले को शांत कराया.

पुलिस जांच में जुटी
घटना की सूचना मिलते ही बानसूर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. थाना प्रभारी सुरेंद्र मलिक ने बताया कि घायलों का मेडिकल करवाया जा रहा है और पूरे मामले की जांच की जा रही है. वहीं, सुंदरलाल मेघवाल ने आरोप लगाया कि योगेश पिछले एक साल से उनके परिवार को परेशान कर रहा है. पुलिस ने आश्वासन दिया है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- Jaipur News: सूरत अग्निकांड पर राजस्थानी ''मरहम'', CM भजनलाल जाएंगे गुजरात

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}