trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12002918
Home >>जयपुर

Jaipur News : आलाकमान ने हमें लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटने को कहा- सुखजिंदर सिंह रंधावा

Jaipur News : राजस्थान विधानसभा चुनावों में मिली हार के बाद आज दिल्ली में AICC मुख्यालय पर समीक्षा बैठक हुई. राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी की मौजूदगी में हुई.  

Advertisement
Jaipur News : आलाकमान ने हमें लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटने को कहा- सुखजिंदर सिंह रंधावा
Nizam Kantaliya|Updated: Dec 09, 2023, 11:01 PM IST
Share

Jaipur : राजस्थान विधानसभा चुनावों में मिली हार के बाद आज दिल्ली में AICC मुख्यालय पर समीक्षा बैठक हुई. राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी की मौजूदगी में हुई. इस समीक्षा बैठक में कांग्रेस की हार पर मंथन किया गया, बैठक में राजस्थान के मुख्य पर्यवेक्षक मधुसूदन मिस्त्री, प्रभारी सुखजिंदर रंधावा, स्क्रीनिंग कमेटी चेयरमैन गौरव गोगोई, पीसीसी गोविन्द डोटासरा, सचिन पायलट, हरीश चौधरी, सी पी जोशी, भंवर जितेंद्र सिंह, महेन्द्रजीत सिंह मालवीय, सहप्रभारी अमृता धवन, क़ाज़ी निजामुद्दीन और वीरेंद्र राठौड़ मौजूद रहें. 

बैठक के बार प्रदेश प्रभारी रंधावा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि चुनाव परिणाम के बाद हार की समीक्षा जरूरी थी, हमारे नेताओं से लेकर बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं ने बहुत मेहनत की. इस्तीफे के सवाल पर रंधावा ने कहा कि उन्होंने इस्तीफा पेश किया है. हमारा वोट प्रतिशत अच्छा रहा, नीचे नहीं गया. आलाकमान ने हमें लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटने को कहा है.

Read More
{}{}